वन विभाग व एसएसबी की टीम ने दो वन माफियो को पकड़ा
पहले से सीज 40 बोटा सागौन लकड़ी को चोरी कर ले जा रहे थे
On

मुखबिर की सूचना पर एसएसबी टीम ने दबोचा
बलरामपुर- वन विभाग व एसएसबी की टीम ने दो लकड़ी माफिया को पकड़ा है जिनके पास से वाहन सहित 40 बोट सागौन की लकड़ी बरामद हुई है। वन विभाग के मुताबिक इस लकड़ी को वन विभाग ने पहले धारा 59 के तहत जप्त किया था जिसको दोनों चोरी कर के ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग व सशस्त्र सीमा बल की टीम ने दोनों लकड़ी चोरों को पकड़ लिया है। मामला बलरामपुर के सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बारहव रेज का है। जहां पर वन विभाग व शास्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना हरैया क्षेत्र के सहियापुर के पास से दो लकड़ी चोरों को पकड़ा है।
जिनके पास 40 बोटा वेशकीमती सागौन की लकड़ी बरामत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सागौन की लकड़ी वन विभाग की टीम ने बारहव रेंज के ग्राम बनकटी में लगभग दो महीने पहले बरामद किया था जिसको धारा 69 के तहत इस लकड़ी को जप्त किया गया था। इसी लकड़ी को इन लोगों के द्वारा चोरी करके ले जाने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग और SSB की टीम ने वाहन सहित 40 बोटा सागौन लकड़ी के साथ दो चोरों को पकड़ लिया है।
.jpg)
पिछले कई महीनो से लगातार आरोपों के घेरे में रही वन विभाग
बनकटवा रेंज और बारहव रेंज में लगातार परमिट से अधिक पेड़ काटे जाने का मामला बन रहा है सुर्खियों में इसी के साथ-साथ जंगली काटन की लकड़ी पर की गई है कार्रवाई दूसरी तरफ जंगल से भी अवैध कटान की तस्वीर लगातार आती रही है प्रकाश में भाभर रेंज के रेंज अफसर डीप सिंह पर तत्कालीन जिला अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशों पर तुलसीपुर थाने में दर्ज किया जा चुका है भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा मामला प्रकाश में आने पर वन दरोगा का भारत लाल पर भी की गई है विभागीय कार्रवाई।
वन्य जीव की सुरक्षा पर भी उड़ते रहे हैं प्रश्न
आए दिन वन जीव के शिकार और वन्य जीव के शव का मामला आता रहता है प्रकाश में चाहे वह जनकपुर रेंज हो या फिर बनकटवा रेंज और क्यों नहीं वह बारहव रेंज का मामला हो।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List