लाखों का सामान ले उड़े चोर, चहूं और दहशत में लोग

विशेष संवाददाता
बांगरमऊ (उन्नाव)।
नगर के उन्नाव हरदोई मार्ग पर पुलिस चौकी के सामने बीते शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक मकान और पड़ोसी दुकान पर धावा बोला। चोर मकान से सोने का जेवर और कीमती मोबाइल सेट सहित करीब दो लाख रुपए की संपत्ति तथा कृषि यंत्र दुकान की गुल्लक से 25 हजार रुपए नगदी तथा दो चांदी के सिक्के चोरी कर भाग निकले। शनिवार सुबह गृहस्वामी और दुकान मालिक को घटना की जानकारी हो सकी।
मोहल्ला कस्बा टोला में उन्नाव हरदोई मार्ग पर पुलिस चौकी के सामने अखिलेश गुप्ता पुत्र सियाराम गुप्ता का मकान और पड़ोसी विक्रम प्रताप उर्फ पिंकू पुत्र शिवपाल सिंह की सिंह इंटर प्राइजेस नाम से कृषि यंत्र की दुकान है। भुक्तभोगी अखिलेश गुप्ता और विक्रम प्रताप द्वारा कोतवाली पुलिस को अलग अलग सौंपी गई तहरीरों के अनुसार अखिलेश गुप्ता अपने परिवार के साथ बीते शुक्रवार की रात अपने घर में गहरी नींद में सो रहा था। जबकि पड़ोसी कृषि यंत्र निर्माता विक्रम प्रताप शाम को अपनी दुकान बंदकर दूसरी मंजिल पर स्थित अपने आवास चला गया था। तभी रात के समय अज्ञात चोर पीछे से छत के जरिए अखिलेश गुप्ता के मकान में दाखिल हो गए और घर में रखी सोने की चार अंगूठी, लाकेट व मंगलसूत्र तथा मोबाइल सेट सहित करीब दो लाख रुपए कीमत की संपत्ति चोरी कर ली।
इसके बाद चोर पड़ोस में ही स्थित विक्रम प्रताप की सिंह इंटर प्राइजेस क़ृषि यंत्र की दुकान में पीछे से किसी तरह घुस आए और दुकान में रखी गुल्लक तोड़कर उसमें रखी 25 हजार रुपए नगदी और दो गणेश छाप चांदी के सिक्के चोरी कर भाग निकले। सुबह नींद खुलने पर गृहस्वामी और पड़ोसी दुकान मालिक को घटना की जानकारी हो सकी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List