स्वास्थ्य महकमे में समाजवादी के भ्रष्टाचारी का बोलबाला

एनएचएम व एनएचआरएम घोटाले के आरोपी पूर्व विधायक व सपा नेता व उनके परिजनों की फर्में कर रही हैं स्वास्थ्य संसाधनों की सप्लाई

स्वास्थ्य महकमे में समाजवादी के भ्रष्टाचारी का बोलबाला

बस्ती। बस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग में जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार एनएचएम व एनएचआरएम घोटाले के आरोपी पूर्व विधायक व सपा नेता व उनके परिजनों की फर्में कर रही हैं स्वास्थ्य संसाधनों की सप्लाई बंद किया जाय  ब्लैकलिस्टेड फर्मों द्वारा स्वास्थ्य संसाधनों की सप्लाई मामले में भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा पहुंचे हाईकोर्ट स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की मिलीभगत से एनएचआरएम घोटाले के दोषी बहराइच के पूर्व विधायक की प्रतबन्धित फर्मों द्वारा बलिया से बस्ती तक सूबे के अधिकांश जिलों में किये जा रहे स्वास्थ्य संसाधनों की सप्लाई तत्काल बंद कराने दोषी फर्म तथा फर्म मालिक व विभागीय निर्देशों व जनहित को अनदेखा कर सप्लाई व भुगतान में सहयोगी विभागीय बाबू, चिकित्सक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य उच्चाधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर जनपद के चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने अपने विद्वान अधिवक्ता कन्हैयालाल तिवारी के माध्यम से हाईकोर्ट प्रयागराज में आज जनहित याचिका दाखिल कर दिया ।
 
अपने वाद पत्र में श्री पाण्डेय ने सूबे के गोण्डा,बहराइच, अयोध्या, आजमगढ़, देवरिया, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, कौशाम्बी व बलिया सहित तीन दर्जन से अधिक जनपदों के साथ साथ बस्ती मंडल में भी दवा व अन्य स्वास्थ्य संसाधनों की सप्लाई बहराइच जिले के पूर्व विधायक व सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव व अन्य परिजनों के नाम से संचालित फर्मों द्वारा स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की मिली भगत से कराये जाने के संदर्भ में शपथपत्र के साथ बताया कि विभिन्न माध्यमों से मिली पुष्ट जानकारी के क्रम में कुछ अनापेक्षित व ब्लैकलिस्टेड फर्मे यहां तक कि सीबीआई से चार्जशीटेड व एनएचआरएम व एनएचएम घोटाले के आरोपी सपा के पयागपुर बहराइच के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व उनसे सम्बन्धित परिजनों की फर्में सूबे के अनेकों जनपदों की भांति बस्ती मंडल के सभी जनपदों में भी दशकों से तैनात चिकित्सक व बाबू तथा मुख्यचिकित्सा अधिकारी की मदद से कार्यरत हैं।
 
जिसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग पूर्व में 25/04/2024 व 08/08/2024 को सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपे पत्र के माध्यम से किया किन्तु कार्यवाही तो दूर कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला जबकि बलिया जनपद के संदर्भ में उ.प्र.सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 29/09/2022को देवीपाटन मंडल के संदर्भ में पयागपुर बहराइच से भाजपा विधायक सुभाषत्रिपाठीने23/10/2023 को तथा अयोध्या के संदर्भ में स्टेट चेयरमैन जनार्दन पाठक ने 14/09/2024 को शिकायत माननीय मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से किया है।
 
जिसके क्रम में आयुक्त देवीपाटन मंडल के निर्देश में गठित जांच टीम के सदस्य मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा, सिटी मजिस्ट्रेट गोण्डा व वित्त एवं लेखाधिकारी जिलापंचायत गोण्डा ने सिर्फ गोण्डा जनपद में वर्ष 23-24 में माया इण्टर प्राइजेज व जे.एम.फार्माको20,65,5340रूपये का नियमविरुद्ध भुगतान का रिपोर्ट जांच कर दिया है। तथा हम लोगों के उक्त शिकायत को संज्ञान लेते हुए 6 नवम्बर 2023को सचिव उ.प्र.शासन रंजन कुमार ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया है कि बी पैमाने पर भ्रष्टाचार में संलग्न हैं तो सत्ता पाकर तो ये सूबे को भ्रष्टाचार की आग में झोंक देंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel