दंगल कार्यक्रम में अयोध्या के पहलवान बाबा लाडी ने राजस्थान के पहलवान बिल्ला को दिया पटखनी

दंगल कार्यक्रम में दूर-दराज के करीब तीन दर्जन जोड़ी पहलवानों ने किया प्रतिभाग

दंगल कार्यक्रम में अयोध्या के पहलवान बाबा लाडी ने राजस्थान के पहलवान बिल्ला को दिया पटखनी

महराजगंज।  परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी में शनिवार को एक दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन दंगल कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जीतबहादुर उर्फ भोला यादव ने फीता काटकर किया। वहीं दंगल कार्यक्रम में दूर-दराज के पहलवानों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया। दंगल कार्यक्रम में करीब तीस जोड़ी पहलवान पहुंचे जिन्होंने एक दूसरे से हाथ मिलाकर अपना दमखम दिखाया।

जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी में शनिवार को छठ महापर्व के अवसर पर कुश्ती दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दंगल कार्यक्रम सर्वप्रथम दो बालक सैफ व सत्या के बीच करवाया गया जिसमें सैफ ने सत्या अग्रहरी को हराकर जीत हासिल किया। दूसरा मुकाबला बिल्ला राजस्थान व राजू थापा नेपाल के बीच हुआ जिसमें बिल्ला पहलवान ने नेपाल के पहलवान को हराकर जीत हासिल किया।

जिसके बाद पहलवान श्याकरन यादव बागापार व पहलवान मानसिंह कानपुर के बीच हुआ जिसमें श्यामकरन यादव मानसिंह को पराजित कर जीत हासिल किया। तत्पश्चात पहलवान बाबा लाडी अयोध्या तथा पहलवान शमशेर कानपुर व बाबा लाडी व बिल्ला राजस्थान के बीच दो मुकाबला अखाड़ा लड़ा गया जिससे पहलवान बाबा लाडी ने दोनों पहलवानों को पराजित कर मुकाबला अपने नाम किया। इसी क्रम में करीब दो दर्जन से अधिक अन्य मुकाबला हुआ जिसमें पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए जीत हासिल किया। 

वहीं सभी पहलवानों को अध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि जीतबहादुर उर्फ भोला यादव ने सभी विजेताओं को फूल-माला पहनाकर पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेवतरी चौकी प्रभारी विनित कुमार यादव, कांस्टेबल अनिल यादव, रामगनेश चौहान ग्रामीण श्रवण कुमार, अखिलेश यादव, हरिराम यादव, सफीक, विजय पटवा, महेंद्र यादव, विरेंद्र यादव, विनोद यादव, आदित्य कुमार समेत तमाम लोग सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel