ककरहवा का ऐतिहासिक रामलीला मेला भरत मिलाप के साथ संपन्न

ककरहवा का ऐतिहासिक रामलीला मेला भरत मिलाप के साथ संपन्न

सिद्धार्थनगर। जिले के ककरहवा बाजार का तीन दिवसीय ऐतिहासिक  रामलीला मेला भरत मिलाप के  साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। ककरहवा बाजार का यह मेला काफी  समय से ही ग्राम पंचायत की ओर   आयोजन होता है।  इस मेले में दूर दराज से दुकाने आती है।मेले में जिले  के सहित नेपाल से भी अधिक संख्या में लोग मेला देखने आते है। मेले का मुख्य आकर्शण   सर्कस, जादू, झूले आदि खिलौने की दूकाने रहती है। साथ  -साथ तीन दिनों तक रामलीला का मंचन भी मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है।
 
मेले के पहले दिन रामलीला मंचन में राम के चरित्र का वर्णन कलाकरों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। तत्पश्चात रावण का वध  भगवान राम द्वारा किया जाता है, जो मेले का मुख्य आकर्शण का केंद्र रहा है । 
मेले के तीसरी दिन  सोमवार  की रात में भरत मिलाप का आयोजन किया गया। जिसमें  झांकी में भगवान रामचंद्र, सीता,  लक्ष्मण हनुमान ,  भरत ,शत्रुघ्न, झांकी आकर्षण का केंद्र रहा है इस दृश्य को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। झांकी परम्परागत तरीके से  निकाली गयी जो पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए रात में लगभग 1 बजे राम लीला मैदान में पहुँचा, जहाँ पर भरत मिलाप हुआ।
 
लोगो को संबोधित करते हुये  मेला संरक्षक ग्राम प्रधान नीतू दिलीप पाण्डेय  ने कहा कि इस पारंपरिक  मेले को सफल बनाने में समाज के सभी वर्ग के लोगो का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। पूर्व की भांति भाई चारे का सन्देश देने वाला यह मेला भविष्य में भी आयोजित होता रहेगा। उन्होंने कहा क़ि हम भारतवाशी धन्य है जो श्रीराम  के देश में पैदा हुए है। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष  प्रभु दयाल,, व्यवस्थापक उमेश जयसवाल  सहित रामलीला मेला समिति के पदाधिकारी  एवं भारी संख्या मेला दार्शनिक उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel