मनरेगा में फर्जीवाड़ा ,जिम्मेदारों पर नहीं लगाम
On

सिसवा-मनरेगा योजना के शक्ति के बावजूद फर्जी मजदूरों की हाजिरी लगाने वाले जिम्मेदार अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे क्योंकि अभी कुछ ही दिनों पहले मनरेगा आयुक्त महाराजगंज उनकी ओर से की गई जांच में कमियां मिलने पर ब्लॉक की जिम्मेदारों के खिलाफ शक्ति की कार्रवाई की थी इसके बावजूद भी होली के दिन शुक्रवार 14 मार्च को निचलौल ब्लाक के आठ गांवों में जिम्मेदारों की ओर से कुल 889 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई गई।
सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है जिम्मेदार इस करतूत को अंजाम देने के लिए एक ही फोटो को कई मस्टरोल में अपलोड किए हैं वही होली पर सार्वजनिक अवकाश के दिन मनरेगा पोर्टल पर मनरेगा मजदूरों की हाजिरी देखकर हड़कमप मचा हुआ है।
जिसे लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं मनरेगा योजना की पोर्टल पर एमएस ऐप के माध्यम से हर दिन लगने वाली हाजिरी निचलौल ब्लाक के विभिन्न ग्राम सभाओं में टिकुलिया 150, भेडीहारी 219, करदह 107 रूधरौली 10 सीधाबे में 22 रामचंद्रही 245 अंमडी 101 कुल 889 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई गई है वहीं घुंघली ब्लॉक भी पीछे नहीं रहा मनरेगा हाजिरी लगाने में ग्राम लक्ष्मीपुर महंत में 88 मजदूर लगाए गए।
साथ ही साथ बृजमनगंज ब्लॉक में भी मात्र 3 मजदूर लगाने में भी अपनी हाजिरी इस मनरेगा हाजिरी के फर्जी वाले में अपना नाम यहां के अधिकारी भी दर्ज करवाने में अब्बल रहे वही घुंघली के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल आफ मिला वही निचलौल वीडियो से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा यह कहा गया कि मामले की पुष्टि हम लोगों को हो चुकी है जो भी लंबित होंगे उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
17 Mar 2025 15:22:42
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...
Online Channel

शिक्षा

Comment List