महिला संबंधी मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें - डीएम
आर्म्स एक्ट के मामलों पर पुलिस की गवाही सुनिश्चित कराई जाए - एसपी
On
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी0एन0 एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने एससी/ एसटी एक्ट, पास्को एक्ट, दहेज अधिनियम, आयुध अधिनियम, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध, आईपीसी धारा, सत्र न्यायालय, अधीनस्थ न्यायालय, अन्य अधिनियम, सम्मन तामिल, गवाहों की उपस्थिति, जमानत, एनडीपीएस एक्ट, टापटेन अपराधों, गुंडा नियंत्रण, सड़क सुरक्षा,अबैध मादक पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी, अवैध पार्किंग/ स्टैंड, ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन, ड्रग, ओभर लोड वाहनों पर कार्यवाही,अबैध शराब पर प्रतिबंध आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि महिला संबंधी मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें ।
जिलाधिकारी ने कहा कि 107 का आर्डर संबंधित उप जिला अधिकारी करें एवं संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के संबंध में कहा कि सभी उप जिलाधिकारी के कोर्ट से नोटिस जारी है इसको सभी थाना प्रभारी देखें की रिटर्न हुआ कि नहीं यह सुनिश्चित कराए उन्होंने कहा कि मिलावट खोरी जहर है जो प्वाइजन का कार्य कर रहा है उन्होंने अभिहीत अधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर छापा मारी करते रहे जिससे की मिलावट नहीं होने पाए। उन्होंने खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि ओवरलोडिंग जनपद में नहीं होनी चाहिए अभियान चलाकर संयुक्त रूप से चेक करते रहें।
जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अभियान चला कर शराब के अड्डों को पकड़े, उन्होंने कहा कि मंदाकिनी नदी के किनारे इसका उत्पादन किया जाता हैं अभियान चलाकर पकड़े । उन्होंने कहा कि रामघाट पर अवैध गांजा की शिकायत मिल रही है इसमें छापामारी करें। ए आरटीओ परिवर्तन को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों के वाहन की फिटनेस सही है कि नहीं इसको चेक करते रहें एवं गलत पाए जाने पर उसकी पंजीयन को निरस्त करें। उन्होंने ए आरटीओ प्रवर्तन से कहा कि जो 41 वाहन अनफिट पाए गए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें। जिला अधिकारी ने एआरटीओ परवर्तन को निर्देशित किया कि कार्यों में लापरवाही न करें जिससे की पुनरावृति हो।
ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन के संबंध में कहा कि पुरानी ई रिक्शा जो बिना पंजीयन के एवं नए ई रिक्शा जिसका पंजीयन नहीं हुआ है उसका चालान कराए। अवैध पार्किंग /स्टैंड के संबंध में उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग नहीं होनी चाहिए चिन्हित स्थलों पर पार्किंग व स्टैंड बनाएं ।जिलाधिकारी ने कहा कि अभी जनपद में उर्वरक की डिमांड है जो सरकार द्वारा मिलेगा उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि आप लोग कोऑर्डिनेट कर उर्वरक को बटवाएं उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां पर महिलाओं द्वारा भी लाइन लगाई जाती है इसलिए आप लोग महिला सुरक्षा कर्मी को भी रखे।
पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि आर्म्स एक्ट के मामलों पर पुलिस की गवाही सुनिश्चित कराई जाए अगर कहीं पर कोई समस्या हो तो अवगत कराए उसका निस्तारण कराया जाएगा आप लोगों को जो सूची भेजी गई है उसमें सभी गवाही कराकर प्रत्येक दशा में निस्तारण कराया जाए एवं सम्मन तामिल समय से कराया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मऊ सौरभ यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर पंकज वर्मा, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला शासकीय अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा सहित थाना प्रभारी व शासकीय अधिवक्तागण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
23 Dec 2024 17:40:42
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List