पीड़ित, असहाय थाने पर बैठा रहा, दबंगों ने पट्टे की जमीन पर कब्जा कर लिया

 तहसीलहरैया मे भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक लेखपाल दूसरे की जमीन दूसरे को कब्जा देरहे जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरणकी नींद में सो रहे हैं

पीड़ित, असहाय थाने पर बैठा रहा, दबंगों ने पट्टे की जमीन पर कब्जा कर लिया

बस्ती। बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के समोड़ा गांव में दबंगई का ये आलम है कि गरीब परिवार भयभीत होकर न्याय के लिये अधिकारियों की चौखट पर मत्था टेकने को मजबूर है। दरअसल गांव निवासी रामकरन पुत्र बुधराम के नाम से गाटा 45 में 10 धुर आवासीय पट्टा है। इसी से सटे रामधीरज पुत्र बुधराम की भी 20 धुर पट्टे की जमीन है। रामकरन बुजुर्ग, बीमार और असहाय हैं। रामकरन का कहना है कि 12 जनवरी को रामधीरज आदि उनके हिस्से की पट्टे की जमीन पर सीमेंट की सीट लगाकर कब्जा करने लगे। पत्नी, बेटी ने मना किया तो उसे बाल पकड़कर मारा पीटा और भद्दी गालिंया दी।
 
112 नम्बर पर काल किया गया, पुलिस आई। मां बेटी को थाने बुलाया गया। घण्टों बैठाये रहे, बाद में शांतिभंग में चालान कर हरैया भेज दिया। वहां से जमानत हुई। दुबौलिया पुलिस की कार्यशैली हैरान करने वाली है। गांव के दबंग पट्टीदार गरीब असहाय परिवार की पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा कर परिवार को उजाड़ने के लिये लगातार डरा धमका रहे हैं और पुलिस एकतरफा कार्यवाही कर रही है। इससे दंबंगों को संरक्षण मिल रहा है और गरीब असहाय बुजुर्ग न्याय और सुरक्षा के लिये दर दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित रामकरन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर इंसाफमागा जब तक हमारे पट्टे की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा हटाया जाए।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel