बिना फार्मर रजिस्ट्री के नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

बिना फार्मर रजिस्ट्री के नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

लखनऊ| भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिसम्बर, 2024 से पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना का लाभ बिना फार्मर रजिस्ट्री कराये किसानों को देय नहीं होगा। 
 
फार्मर रजिस्ट्री डिजिटल एडीन्टी गोल्डेन कार्ड करने की विधियाँ:-
1. स्वयं अपने आप अपर एग्रीटेक गवर्नमेंट पोर्टल पर पंजीकरण कर आनलाइन माध्यम से कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री कर सकता है। इसके लिए उसके पास खतौनी, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर, जिस पर ओ0टी0पी0 प्राप्त हो सके, वह होना आवश्यक है। 
किसान सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्रीअथवा वेब -जन सुविधा केन्द्र पर जाकर किसान फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं, इसके लिए उनके पास आधार ओ0टी0पी0 प्राप्त करने हेतु आधार लिंक मोबाइल नम्बर होना आवश्यक है। गाटा संख्या के लिए खतौनी या उसे गाटा संख्या का संज्ञान होना चाहिए, खतौनी की प्रति हो तो बेहतर होगा, के साथ फार्मर रजिस्ट्री की जा सकती है। 
3. फार्मर रजिस्ट्री पंचायत सहायक/लेखपाल/प्राविधिक सहायक (कृषि) से सम्पर्क कर उनके माध्यम से भी कराई जा सकती है। 
 
फार्मर रजिस्ट्री के लाभ:-
पी0एम0 किसान सम्मान निधि की पात्रता हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है, इसके बिना किसान सम्मान निधि की अगामी किस्त देय नहीं होगी। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करने के पश्चात बार-बार ई0के0वाई0सी0 कराये जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। बैंक से डिजिटल के0सी0सी0 के माध्यम से अधिकतम 02 लाख रूपये का लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रतानुसार उसी दिन प्राप्त किया जा सकता है।  कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा। 
कृषकांे को फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में सुगमता होगी।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण आॅनलाइन माध्यम से हो सकेगा। 
 
कृषकों को संस्थागत खरीददारों से जुड़ कर अपनी फसलों का उचित दाम प्राप्त करने में सुविधा होगी।
फार्मर रजिस्ट्री होने के उपरान्त कोई भी डाटा, रियल टाइम खतौनी के माध्यम से अपडेट होकर फार्मर रजिस्ट्री में अपडेटेड प्राप्त होता रहेगा। फार्मर रजिस्ट्री व अन्य अपडेट होने से कृषकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने में सहायता प्राप्त हो सकेगी। फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण हेतु अन्तिम तिथि 31.01.2025 नियत है। उक्त जानकारी सहायक कृषि अधिकारी सरोजनीनगर गोपाल द्विवेदी ने दी|

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel