एनएच की घोर लापरवाही से घने कोहरे में , डिपो की बस ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से मारा टक्कर
अनियंत्रित बस ने पीछे से तीन अन्य गाड़ियों को भी मारा ठोकर
On
महराजगंज । जिले के निचलौल तहसील अंतर्गत ठूठीबारी से निचलौल मार्ग के बीच ओढवलिया में घने कोहरे को देखते हुए सरकारी बस ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में जाकर भीड़ गया । जिस पर गन्ना लदा हुआ था। और वह पलट गई । जानकारी के मुताबिक बीती रात 12:00 बजे घने कोहरे में महाराजगंज से आ रही डिपो की बस कोहरा के कारण नहीं दिखा जिससे गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली को ठोकर मार दिया । इसके बाद से अन्य तीन गाड़ियां भी उसके जद में आ गई । ठोकर इतना जोरदार था कि बस के परखच्चे उड़ गए। वही आगे बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही घटना के बाद चालक और परिचालक नदारत दिखे।
वही घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया । जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटे आई हुई है। बताते चले कि एनएच 730 की सड़क बन रही है। कार्यदाई संस्था की लापरवाही से सड़क के दोनों तरफ एक साथ गड्ढा खोद दिया गया है। और दोनों तरफ कार्य कराया जा रहा है। सुरक्षा के लिए किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। जिससे गाड़ियों के ड्राइवर को
साइड लेने के चक्कर में पहिया गड्ढे में चला जाता है। और एक बड़ी दुर्घटना हो जाती है।
निचलौल अधीक्षक डॉक्टर डीएन सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है।जो गंभीर है उन्हें जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। इस संबंध में निचलौल थानेदार गौरव कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही को जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकपाल दिवस पर सीजेआई खन्ना ने कहा, भ्रष्टाचार 'कई सिरों वाला राक्षस'।
18 Jan 2025 16:56:02
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के "हाइड्रा हेडेड मान्सटर" (कई सिरों वाला राक्षस) ने लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List