डा. नंदिनी रस्तोगी को बेस्ट आईएमए प्रेसीडेंट का राष्ट्रीय पुरस्कार 

डा. नंदिनी रस्तोगी को बेस्ट आईएमए प्रेसीडेंट का राष्ट्रीय पुरस्कार 

कानपुर। आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी को बेस्ट आईएमए प्रेसीडेंट आफ ए लोकल ब्रांच के नेशनल अवार्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय संस्थान नई दिल्ली ने हैदराबाद में एक समारोह में प्रदान किया है।
 
IMG20250124134257आईएमए कानपुर को दूसरा अवार्ड इस बार आईएमएसीजीपी का नेशनल अवार्ड सहायक डायरेक्टर डाक्टर विकास शुक्ला और सहायक सेक्रेटरी डाक्टर विकास मिश्रा को प्रदान किया गया है। तीसरा पुरस्कार डॉ. ए.के. सिन्हा सेवा अवार्ड आईएमए के सदस्य एवं प्राणउदय संस्था के डाक्टर सुनील गुप्ता को सीपीआर ट्रेनिंग वर्कशॉप के लिए प्रदान किया गया है। डा. सुनील गुप्ता और डाक्टर प्रदीप टंडन ने अब तक संस्था और आईएमए के साथ मिलकर 500 से ज्यादा वर्कशॉप का आयोजन किया है।
 
आईएमए कानपुर के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डा. नंदिनी रस्तोगी तथा अन्य डाक्टरों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि संस्था कानपुर में कई ऐसे जनहितकारी कार्य कर रही है जिससे प्रभावित होकर कानपुर को इस अवार्ड के लिए चुना गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel