जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा पेड़ काट जमीन को कब जाने का प्रयास  शाम को झोपड़ी में लगी आग 

पीड़ित पक्ष विजय का कहना है की पुलिस मामले को सुलह करवाना चाह रही हैझोपड़ी में लगी आग,मामले दबा रही है पुलिस । पीड़ित विजय कुमार

जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा पेड़ काट जमीन को कब जाने का प्रयास  शाम को झोपड़ी में लगी आग 

बस्ती। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेरूइया गांव में दो पक्षों में चल रहे भूमि विवाद के बीच एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।  दोनों पक्षों ने कप्तानगंज पुलिस से शिकायत किया था।  
 आपसी सुलह केलिए दबाव बनाया जा रहा है पुलिस पुलिस मामले को सुलह कराने में लगी हुई है पुलिस का कहना है सुलह करके विवाद खत्म कर लिया जाए पीड़ित पक्ष का कहना है कि वह अपनी पैमाइश करके अपनी जमीन ले ले हमारे जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई कर दे पूरा मामला चेरूइया गांव में विजय उर्फ अमन पुत्र हरिश्चंद्र और सुदेश पुत्र बृजलाल के बीच में लंबे समय से भूमि का विवाद चल रहा है।
 
मंगलवार को विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके थोड़ी देर बाद दोनों लोगों के घरों के बीच में बने एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इसमें किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। मामला थाने तक पहुंचा तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया, लेकिन बाद में मामला सुलह  करने का दबाव बनाया जा रहा है पीड़ित पक्ष का कहना है की झोपड़ी जलने से पहले दो पेड़ काट लिए गए और जबरदस्ती हमारी भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। 
 
कब्जा ना कर पाने के कारण शाम को मेरी झोपड़ी में आग लगा दी गई जब तक हम लोग समझ पाए तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया पुलिस मामले की ढीला रवैया अपना रही है जिसके कारण पीड़ित पक्ष न्याय पाने के लिए दर-दर ठोकरे खा रहा खबर लिखे जाने तक मामले में कोई सलाह नाम नहीं हुआ पीड़ित का बयान बयान पर खबर लिखी गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel