कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी पर सपा कार्यालय में विचार गोष्टी

कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी पर सपा कार्यालय में विचार गोष्टी

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के कार्यकर्ताओं तथा पीडीए मिशन की युवा टीम की संयुक्त बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय में समाजवादी चिंतक भारत रत्न से विभूषित कर्पूरी ठाकुर का 101 वर्षीय जन्म दिवस शताब्दी वर्ष पर मनाया गया
 
इस अवसर पर सर्वप्रथम महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण किया और संबोधन करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर सदैव शोषित पीड़ित दलित और अल्पसंख्यकों के हितों के लिए संघर्ष करते रहे और युवाओं के आवाहन कर छुआछूत तथा जातीय बंटवारे के अन्याय के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाकर 85 फीसदी को महत्व देने की अग्रसर रहकर भारत यात्रा की।
 
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि  मई सन 1974 में श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर जी कानपुर आए और नवीन मार्केट की छत पर स्वर्गीय रघुनाथ सिंह तथा पूर्व विधायक बाबू बदरे तथा रेवा शंकर त्रिवेदी के साथ बैठक कर समाजवादी चिंतन शिविर युवाओं का आयोजित कर परिवर्तन का संदेश दिया जो आगे चलकर 1977 में देश में राजनीतिक परिवर्तन हुआ।
 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेंद्र यादव आनंद शुक्ला दीपक खोटे शादाब आलम रजत मिश्रा जानकी वर्मा खुर्शीद आलम अंश राजपूत रजत सिंह यादव शेषनाथ यादव मनोज चौरसिया महिमा शर्मा राजेंद्र सोनकर सौरभ सिंह कमल चौरसिया शहाबुद्दीन अनिल चौबे आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel