कारडेट फूलपुर में में कर्मचारी यूनियन और पत्रकारों को नैनो पर एक दिन का प्रशिक्षण।

कारडेट फूलपुर में में कर्मचारी यूनियन और पत्रकारों को नैनो पर एक दिन का प्रशिक्षण।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 

कॉर्डेट फूलपुर की अनोखी पहल के अंतर्गत आज कार्डेट, मोतीलाल नेहरू फार्मर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के परिसर में इफको कर्मचारी संघ के सदस्यों एवं क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकार बंधुओ हेतु एकदिवसीय विशेष कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

 

कारडेट फूलपुर में में कर्मचारी यूनियन और पत्रकारों को नैनो पर एक दिन का प्रशिक्षण।

कारडेट प्रधानाचार्य डॉक्टर हरिश्चंद्र ने इफको के नए उर्वरक नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही वर्तमान रवि फसलों में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के छिड़काव की भी जानकारी दी गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कॉर्डेट मे गेहूं एवं सब्जियों की फसलों में नैनो उर्वरकों के प्रदर्शन का अवलोकन भी कराया गया।
 
कारडेट फूलपुर में में कर्मचारी यूनियन और पत्रकारों को नैनो पर एक दिन का प्रशिक्षण।
 
कार्यक्रम में इफको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पांडे महामंत्री  विजय कुमार यादव सहित समस्त कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे साथ ही सम्मानित पत्रकार बंधु  दयाशंकर त्रिपाठी,  रमेश कुमार पांडे, हर्ष देव तिवारी,  शिवबाबू चौरसिया , विजय चंद विश्वकर्मा अली अहमद हाशमी  सहित क्षेत्र के कई सम्मानित पत्रकार जन उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel