उत्तर प्रदेश दिवस पर मोतीलाल में वृहद कार्यक्रम का आयोजन 

उत्तर प्रदेश दिवस पर मोतीलाल में वृहद कार्यक्रम का आयोजन 

कानपुर। उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद स्तरीय कार्यक्रम आज खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी पंडाल, लान नं0-3, मोतीझील में “विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” के साथ वृहद स्तर पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद कानपुर नगर रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, एमएलसी अरुण पाठक, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व आम जनमानस भी उपस्थित रहें।
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश व प्रदेश में  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मागदर्शन में उत्तर प्रदेश निरन्तर प्रगति कर रहा हैं। कानपुर के सांसद के तौर पर मेरा और हमारी सरकार का प्रयास रहेगा की कानपुर के साथ-साथ प्रदेश व देश का विकास निरन्तर जारी रहें।
 
उत्तर प्रदेश दिवस पर मोतीलाल में वृहद कार्यक्रम का आयोजन महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाने के लिये जितने भी लोग यहां एकत्र हुए हैं, उनका अभिवादन करते हुये सभी को उत्तर प्रदेश के विकास में भागीदार बनने का प्रयास करना चाहिये। विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि दिवस के दिन हमें आकलन करना चाहिये कि जो हम बनें, हम गढ़े हम पढ़ें और कितना आगे जाना हैं। 
 
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे अधिकारियों ने टीम भावना के साथ आज उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया, जिसके लिये वह बधाई के पात्र है। उत्तर प्रदेश दिवस के इस अवसर पर यह शपथ ले सकते हैं कि हम उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने  के लिये हम लोग वचनबद्ध हैं। गत आठ वर्षों में शासन की प्राथमिकताओं, निष्ठा, पारदर्शिता व ईमानदारी के अनुसार प्रशासनिक व्यवस्था को जिस प्रकार संचालित किया गया है, उसके क्रम में उत्तर प्रदेश को सकारात्मक दिशा में ले जाया जा रहा हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel