ग्राम प्रधान ने कोटेदार के विरुद्ध कई बार कराई जांच अधिकारियों ने जांच के दौरान कोटेदार को दी क्लीनचिट
पीड़ित ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध मांगा आरटीआई जनपद के अधिकारियों ने नहीं दिया आरटीआई का कोई जवाब पीड़ित हाईकोर्ट की शरण में लगाई गुहार
On
हाईकोर्ट जाने से बौखलाए ग्राम प्रधान ने रचाया षड्यन्त्र
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के अवाना आलमपुर गांव निवासी इंद्रबीर यादव पुत्र राजू यादव की पत्नी के नाम कोटा संचालित है।जिस पर ग्राम प्रधान राम सिंह प्रजापति पीड़ित से ईर्ष्या रखता है और कोटा निरस्त के चक्कर में कई बार जांच कराया लेकिन अधिकारियों को कोई फाल्ट नहीं मिला जब किसी प्रकार का कोई फाल्ट नहीं पाया गया तो मनगढ़ंत रंजीशन मिथ्या आरोप लगाया जा रहा है।
जब ग्राम प्रधान कोटा निरस्त कराने में कामयाब नहीं हुए तभी पीड़ित और संजय शुक्ला ने ग्राम प्रधान के गांव के विकास में खर्च हुए धन का विवरण और जांच की मांग आरटीआई जन सूचना अधिकार के तहत दिनांक 26/ 6/2024 को मांगा तब ग्राम प्रधान संजय शुक्ला को रुपया पैसे का लेनदेन करके संजय शुक्ला को अपने पक्ष में करके ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान का भाई जय सिंह प्रजापति व संजय शुक्ला एक राय होकर पीड़ित के विरुद्ध खड्यंत्र रचना शुरू कर दिया।
और यह दबाव बनाने लगे कि अपनी आरटीआई वापस ले लो तो पीड़ित ने वापस लेने से इनकार कर दिया और कहा कि तुमने मेरे विरुद्ध तीन चार बार जांच कराया अब मैं तुम्हारे विरुद्ध जांच कराउंगा इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में ताना तानी हुआ पीड़ित को आरटीआई में जब जवाब नहीं मिला जन सूचना अधिकारी के द्वारा तब पीड़ित द्वारा रिमाइण्डर 20.7.2024 को और 13.8.2024 को भेजा फिर भी जन सूचना अधिकारी आज तक कोई जवाब नहीं दिया।
जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय जन सूचना अधिकार 2005 के तहत सूचना न देने वाले अधिकारी पर ₹50000 से 5 लाख तक का जुर्माना का प्रावधान है जब बार-बार रिमाइण्डर के बाद भी मांगी गई सूचना नहीं प्राप्त हुई तो पीड़ित हाईकोर्ट प्रयागराज दिनांक 20 .12.2024 को जन सूचना अधिकारी के विरुद्ध वाद दाखिल किया तब विपक्षी ग्राम प्रधान दबाव बनाकर पीड़ित के साथ खड्यंत्र रचने का योजना बद्ध तरीके से शुरू किया। दिनांक 19/01/2025 को पीड़ित के गांव का सुन्दरलाल पुत्र छेदीलाल मित्रता कर के पीड़ित के साथ गेहूं की फसल में पानी लगाने गए हुए थे तभी सुन्दरलाल ने पीड़ित का मोबाइल ले रखा था।
पीड़ित बनकर एक महिला के मोबाइल नम्बर पर चैटिंग किया ।पीड़ित बनकर सुन्दर लाल अश्लील चैटिंग करता रहा और उसका जवाब महिला देती रही । महिला चालाकी से अपनी चैटिंग डिलीट करती रही और नकले पीड़ित के तरफ से जो चैटिंग हुई उसका स्क्रीनशॉट लेकर के कलेक्ट करती रही इससे यह प्रतीत होता है कि सुन्दरलाल व महिला पहले से षड्यंत्र बना कर प्रधान को बचाने के लिए योजना बनाए हुए थे।
जिससे ऐसा कृत्य करके पीड़ित को फंसाया जाए और दबाव बनाया जाए महिला ने रात्रि करीब 12:25 अपने नम्बर से पीड़ित के नम्बर पर फोन की पीड़ित ने फोन रिसीव नहीं किया दिनांक 22 /01/2025 को जब उपरोक्त लोगों ने महिला को अगवा कर थाना हाजा करारी में प्रार्थना पत्र दिया तब पीड़ित को इस सम्बन्ध में जानकारी हुई और विपक्षी चाहते हैं की पीड़ित द्वारा जो जन सूचना मांगी गई है वह वापस कर ले तो मुकदमा में समझौता हो जाएगा यदि नहीं लेता है तो फर्जी मुकदमा लगाकर फंसा दिया जाए।
या उपरोक्त लोगों की मनसा है दिनांक 23/01/2025 को संजय शुक्ला ने अपने बयान में कहा कि मैं क्रिमिनल हूं मेरा मुकदमा विचाराधीन है 2009 में हत्या किया हूं और मुझे तेरा मर्डर करने में तनिक भी संकोच नहीं है पीड़ित को रास्ता बेरास्ता घात लगाकर अवैध असलहा से लैस होकर सात आठ लोगों को लेकर छेड़ने का प्रयास किया जाता है उपरोक्त प्रकरण काफी गम्भीर किस्म का प्रतीत होता है यदि पीड़ित या पीड़ित के घर पर किसी प्रकार की घटना घटती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उपरोक्त लोगों की होगी पीड़ित ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,पुलिस महानिरीक्षक ,पुलिस प्रशासन लखनऊ ,पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज , अपर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ,अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, उप जिला अधिकारी मंझनपुर, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर ,जिला अधिकारी कौशाम्बी , थाना प्रभारी करारी को आईजीआरएस के माध्यम से अवगत कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
साथ ही गौर तलब हो कि पीड़ित दबंगों के डर के कारण 3 दिन से अपने गांव और घर नहीं जा रहा है दिन-रात अपना किसी तरह से व्यतीत कर रहा है पीड़ित को आशंका है कि यदि गांव या घर जाता हूं तो हो सकता है मेरी जान जा सकती है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
संपूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश दे रहा महाकुंभ -। अर्जुन राम मेघवाल
24 Jan 2025 20:35:09
प्रयागराज। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि महाकुंभ 2025, भारत की आस्था, एकता और आध्यात्मिकता का प्रतीक...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List