नाली निर्माण : नपा और कालरी प्रबंधन में तनातनी 

 कालरी की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप सीनियर ओवरमैन ने की शिकायत

नाली निर्माण : नपा और कालरी प्रबंधन में तनातनी 

धनपुरी। एसईसीएल सोहागपुर कोयलांचल अंतर्गत धनपुरी खुली खदान में पदस्थ सीनियर ओवरमैन सचिन कुमार गजभिये ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनपुरी एवं मुख्य महा प्रबंधक सोहागपुर कोयलांचल के नाम पत्र प्रेषित कर नगर पालिका पर कॉलोनी की जमीन मैं अवैध रूप से नाली का निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया है।
 
सीएमओ नगर पालिका धनपुरी को भेजे अपने पत्र में ओवरमैन ने आरोप लगातेहुए कहा है कि धनपुरी के वार्ड नं.09 में रेल्वे कालोनी क्वाटर नं० बी. टी. 117 एवं 118 के सामने से नगरपालिका द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा है जबकि वहां पहले से ही एसईसीएल की नाली बनी हुई है जो कि सही स्थिति में थी। नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण से प्रार्थी के परिवार के आवागमन में भारी असुविधा हो रही है एवं प्रार्थी का छोटा बच्चा है जिसे खेलते-खेलते कई दिन नाली में गिरने से बचाया गया है। प्रार्थी का चार पहिया वाहन घर पर है जिसे निकालना मुश्किल हो गया है। 
 
 पीड़ित ने अनुरोध किया है कि वार्ड नं. 09 रेल्वे कालोनी में क्वाटर नं० में किए गए अनावश्यक नाली निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण किया जाए जिससे परिवार की परेशानी एवं दुर्घटना से बचा जा सके।
 
दूसरीओर महाप्रबंधक महोदय, एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र को अवैध नाली निर्माण की सूचना देते हुए बताया गया है कि रेल्वे कालोनी वार्ड नं. 09 क्वाटर नं. बी.टी. 117 एवं बी. टी. 118 क्वाटर के सामने से नगर पालिका द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा है जो कि कॉलरी की जमीन है जिसमें नगर पालिका जबरन जो नाली बनी थी उसे तोडकर उसमें कार्य कर रही है।अतः उचित कार्यवाही कर मार्गदर्शन प्रदान करे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel