कुशीनगर : अपनी सड़कों की खुद सुरक्षा नहीं कर पाता पीडब्ल्यूडी विभाग 

कुशीनगर में अतिक्रमण के हाफ रही मुख्य सड़के घने कोहरे में दे रही दुर्घटनाओं का निमंत्रण 

कुशीनगर : अपनी सड़कों की खुद सुरक्षा नहीं कर पाता पीडब्ल्यूडी विभाग 

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार 

कुशीनगर।
 
आए दिन सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं के प्रति पीडब्ल्यूडी विभाग कभी गंभीर नहीं दिखता, यही वजह है सड़कों पर बसी आबादी बेलगाम होकर सड़क की पटरियों तक चौक चौराहे के दुकानदार हो या सड़क किनारे बसे ग्रामीण पक्की घर, झोपड़ी , खर पतवार, गोबर, लकड़ी आदि  रखकर कर पतली सड़क बना दिए है। जिसका खामियाजा सड़कों पर चल रही वाहन दुर्घटनाओं में यात्रियों की मौत का खेल खत्म होने वाला नहीं है।
 
जैसे लोक निर्माण विभाग की सड़क जटहां बाजार, जरार, किन्नरपटी, भैरोगंज, विशुनपुरा, हिरनही, ठोरी मोड़, महादेव, पड़री, पिपरासी, पचफेड़ा, खिरकिया जिधर देखे उधर अतिक्रम दुकानदार से लेकर फुटपाथ दुकानदार से लेकर स्थाई निवासियों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली, बैलगाड़ी गोबर गड्ढा, खर पतवार से किया जा चुका है।
 
तो बिजली विभाग द्वारा सड़क सटे बिजली का खंभा लगाया गया है, अब तो इस सड़क से गुजरना मौत के समान साबित दिखाई दे रहा है। फिर भी लोक निर्माण विभाग इतना लापरवाह क्यों बना हुआ है, जनता जानना चाहती है सड़कों पर हुई अतिक्रम से कब तक मौत का खेल चलता रहेगा।
 
उक्त मुद्दे पर सरकार को चाहिए कि अतिक्रमण से सड़कों पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को संज्ञान में ले और लोक निर्माण विभाग द्वारा सख्ती से अतिक्रमण कारियों को दंडित करने और पालन करने का हिदायत दे ताकि पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कों पर कोई व्यक्ति अतिक्रमण के पहले अतिक्रमण करने पर बार बार सोचने पर मजबूर हो, तभी लोक निर्माण विभाग की भयानक सड़के साफ सुथरी रहे।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel