मंगलेश्वर महादेव धाम मंदिर में जिलाधिकारी का ऐतिहासिक आगमन, पुजारी ने जताई खुशी

जिलाधिकारी के पहुंचने पर मंदिर के पुजारी ने व्यक्त की प्रसन्नता, बोले प्रथम बार किसी जिलाधिकारी महोदय का मंदिर परिसर में हुआ है आगमन

मंगलेश्वर महादेव धाम मंदिर में जिलाधिकारी का ऐतिहासिक आगमन, पुजारी ने जताई खुशी

जिलाधिकारी के पहुंचने पर मंदिर के पुजारी ने व्यक्त की प्रसन्नता, बोले प्रथम बार किसी जिलाधिकारी का मंदिर परिसर में हुआ है आगमन जिलाधिकारी ने स्वच्छ जल पंप हाउस चेरूई बेलाही का किया औचक निरीक्षण

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, ने आज सुदूर पहाड़ियों के रास्ते से होते हुए श्री मंगलेश्वर महादेव धाम मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की, जिलाधिकारी के मंगलेश्वर महादेव मंदिर धाम पर पहुँचने पर मंदिर के पूजारी ने काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम बार किसी जिलाधिकारी महोदय का इस मंदिर परिसर में आगमन हुआ है। काफी दिनों से इन्तजार था,

इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने मंदिर के पूजारी से सीधा संवाद कर मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिसके क्रम में मंदिर के पूजारी ने बताया गया कि बरसात के मौसम में यहां पर आकाशीय बिजली गिरती है, जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है, मंदिर परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू ढंग से नहीं है एवं सोलर लाईट भी नहीं लगी है, जिससे अंधेरा रहता है।

जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मंदिर परिसर में उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये, विद्युत स्पर्शघात को रोकने हेतु विद्युत ताड़ित यंत्र की स्थापना की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र व उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा भी मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी।इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छ जल पम्प हाउस चेरूई बेलाही का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चेरूई बेलाही पम्प हाउस द्वारा की जा रही वाटर सप्लाई के सम्बन्ध में सम्बन्धित आपरेटर से जानकारी ली, तो आपरेटर द्वारा बताया गया कि इस वाटर पम्प हाउस के माध्यम से 9 ग्राम सभाओ में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित आपरेटर को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी गर्मी के दिनों के दृष्टिगत वाटर सप्लाई सुचारू ढंग से सुनिश्चित की जाये, जिससे कि लोगों को पीने की पानी की समस्या न होने पायें, पम्प हाउस का संचालन सुचारू ढंग से सुनिश्चित किया जाये।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel