लालापुर थाना क्षेत्र के मझियारी में यमुना नदी का सीना चीर रहे बालू माफिया।
खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी व पुलिस पर लगे आरोप
On

बारा (प्रयागराज)। जिला मुख्यालय प्रयागराज से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर स्थित थाना लालापुर के मझियरी गांव में इन दिनों यमुना नदी में बालू माफियाओं ने अपना कारोबार तेजी से अपना लिया है । क्षेत्र में कहां - कहां अवैध बालू का कारोबार हो रहा है इसकी जानकारी खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी व पुलिस महकमें को बखूबी है । लेकिन जानबूझकर खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी व पुलिस विभाग अनजान बनी हुई है । यही कारण है कि बालू के अवैध कारोबारियों पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है ।
सूत्रों की माने तो लालापुर थाना क्षेत्र में मझियारी गांव में यमुना नदी में दिन दहाड़े अवैध बालू खनन का मामला बदस्तूर जारी है । जिसकी जानकारी खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी के साथ - साथ लालापुर पुलिस को भी है । लेकिन इन चिन्हित स्थानों पर कार्रवाई करने से खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी व पुलिस कतरा रही है । यहां तक की बालू के अवैध कारोबार को लेकर खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी व लालापुर पुलिस को बखूबी जानकारी है लेकिन इन अवैध बालू के कारोबारियों पर लगाम कसने में कहीं न कहीं खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी व लालापुर पुलिस की मिलीभगत समझी जा रही है।
खनन विभाग के आला अधिकारियों की सख्त कसावट के बाद भी खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी व लालापुर पुलिस की मिली भगत से क्षेत्र में कुछ ऐसे अवैध कारोबार हैं जो दिन दूना रात चौगुना पैर पसार चुके हैं । जो खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी व लालापुर पुलिस के लिए दुधारु गाय साबित हो रहे हैं । लालपुर थाना क्षेत्र के मझियारी गांव में यमुना नदी में खुलेआम बालू की निकासी जारी है ।
बालू माफिया खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी के लिए मोटी कमाई का जरिया होने के कारण इन पर लगाम लगाना तो दूर मानो खनन विभाग इन कारोबारी के साथ इस तरह से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है जैसे खनन इंस्पेक्टर व पुलिस विभाग के ही देखरेख में इसतरह के बालू के अवैध कारोबार चलते हो , जबकि उच्च प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिन प्रतिदिन बालू के अवैध कारोबारियों पर शक्ति वरतने की हिदायतें मिलती आ रही हैं लेकिन खनन इंस्पेक्टर है कि उच्च अधिकारियों के आदेशों को ठेंगा दिखाकर अपने क्षेत्र में अवैध कार्यों पर छूट दे रखे हैं ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
6.jpg)
23 Mar 2025 12:29:05
प्रयागराज। यौन अपराध से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी की कानून विशेषज्ञों ने शुक्रवार (22 मार्च,
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List