सरकारी धन के दुरुपयोग किए जाने के मामले की जांच कराए जाने की मांग
ग्रामीण ने पीएम व सी एम से सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की की मांग
On

लखीमपुर खीरी- मामला जनपद खीरी में कदम कदम पर अपनी जड़े जमा चुके भ्रष्टाचार का है इस भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर भारी नौकरशाही से तंग हाल और परेशान लोगों ने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भ्रष्टाचार की जांच कराकर इसमें लिप्त दोषी लोगों एवं सरकारी धन का दुरुपयोग करने वाले कर्मचारियों एवं अफसरो के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
विश्वसनीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ताजा मामला निर्माण विभाग के खंड एक के अंतर्गत आने वाले एलआरपी से सीतापुर की ओर जाने वाले स्टेट हाईवे 21 पर 1 किलोमीटर से 14 किलोमीटर तक हर किलोमीटर में गड्ढे ना होने के बावजूद हर किलोमीटर में गड्ढे दिखाकर 40 लाख रुपए खर्च कर दिए जाने का मामला चर्चा का विषय बना है लोगों का आरोप है कि जिम्मेदारों द्वारा सड़क में गड्ढे ना होते हुए भी गड्ढे दिखाकर 40 लख रुपए का खर्च दशाकर अपनी-अपनी तिजोरिया भर ली गई हैं मजेदार बात तो यह है कि इसी सड़क के रिन्यूअल के लिए करीब चार माह के अंदर ही शासन से लगभग 17 करोड रुपए मिले थे।
अब सवाल पैदा होता है जब एक 8 महीने के अंदर ही करीब 17 करोड रुपए खर्च कर सड़क का रिनुअल होना था तो फिर सड़क पर बगैर गड्ढा हुए गड्ढा दिखाकर 40 लख रुपए क्यों और कहां खर्च कर दिए गए?यह पहला मामला नहीं है दूसरा मामला ठीक इसी प्रकार का शारदा नगर रोड का भी है जहां पर भी जिम्मेदारो द्वारा बजट को ठिकाने लगाने की तरकीब ढूंढ़ निकाली गयीं जनता की जुबानी सत्य माने तो जनता का कहना है कि हमारे टैक्स से अर्जित धन का बेजह खर्च किए जाने के मामले की जांच होना नितांत आवश्यक है।
और जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अफसर के साथ-साथ जिम्मेदार सह कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी होना चाहिए जिससे इस तरह के भ्रष्टाचार व सरकारी धन के दुरुपयोग के मामलों की पुनरावृत्ति पर प्रभावी रोक लगाई जा सके लोगों ने उक्त मांगों को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के उपयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की जांच टीम गठित कर जांच कराए जाने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
6.jpg)
23 Mar 2025 12:29:05
प्रयागराज। यौन अपराध से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी की कानून विशेषज्ञों ने शुक्रवार (22 मार्च,
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List