गंदे नाले के पानी में डूब गई किसानों की पकी फसल

-किसानो की गेहूं की खड़ी फसल में भरा गन्दे नाले का पानी

गंदे नाले के पानी में डूब गई किसानों की पकी फसल

मथुरा। कस्बा राया के समीपवर्ती गांवों में नगर पंचायत का पानी किसानों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है।जिस गन्दे नाले के पानी से किसानों की पकी पकाई फसलें प्रभावित हो रही हैं। यह सिलसिला बीते कई वर्षाे से चल रहा है। राया से सादाबाद रोड़ कस्बा के समीपवर्ती गांव नगला थाना,पडरारी,सारस गांव के किसानों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। किसान इस पानी की रोकथाम के लिए विधायक से लेकर प्रशासन का दरवाजा खट- खटा चुके हैं। किंतु परिणाम शून्य रहे। रात दिन गन्दे नाले का पानी खेतों में चल रहा है। गेंहू की फसल कटाई का समय है।

लेकिन पानी भरा होने की वजह से फसल पूरी तरह बर्बाद हो रही है। गांव के ही सुरेश चन्द,त्रिलोक नाथ तेजपाल शर्मा जगमोहन शर्मा कमियां शर्मा सोमवती देवी सहित करीब आधा दर्जन किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।दर्जनों किसानों का कहना है की इस समस्या के निराकरण के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों के पास गये।नगर पंचायत के अधिकारियों को भी कई बार अवगत करा दिया किन्तु आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। कन्हैया शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत का गंदा पानी साले से होकर निकल रहा है और नगर पंचायत के कर्मचारी ओके हुए पानी को खेतों में कार देती हैं। जिससे खेतों की फसल बर्बाद हो रही है।खेतों में फसल बोई जरूर जाती हैं लेकिन कटाई नहीं हो पाती ।जिसका कारण गन्दे नाले का पानी भरा है।अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन के लिये सड़को पर उतरेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel