प्रधानमंत्री ने लोकसभा में की वैश्य समाज के सेवा भाव की प्रशंसा  : गणेश केसरवानी।

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में की वैश्य समाज के सेवा भाव की प्रशंसा  : गणेश केसरवानी।

 प्रयागराज । केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि केसरवानी वैश्य समाज की सेवा भाव के कारण ही आज प्रयागराज का नाम विश्व क्षितिज पर गूंज रहा है और पहली बार लोकसभा के अंदर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की जनता के द्वारा खासकर वैश्य समाज के द्वारा की गई सेवा भाव की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और वैसे समाज के प्रति आभार व्यक्त किया । 
 
केसरवानी वैश्य सभा धर्मशाला बहादुरगंज में आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर ने कहा कि प्रयाग के पावन तट पर सिर्फ गंगा यमुना एवं सरस्वती का ही संगम नहीं होता यहां द्वापर और सतयुग का भी संगम होता है सतयुग में प्रभु श्री राम ने प्रयाग में ही  यमुना पार की और केवट का उद्धार किया तथा इसी यमुना में द्वापरयुग में श्री कृष्ण ने अपनी तमाम लीलाएं भी की है ।
 
 उन्होंने कहा कि प्रयागराज ना केवल  ऊर्जा का स्रोत है वरन  यहां महाकुंभ के दौरान तमाम दैवीय शक्तियां भी साक्षात विराजमान थी और दुनिया के कोने-कोने से आए लोगों की सेवा जिस प्रकार से प्रयाग के वैश्य समाज एवं सर्व समाज ने किया आज उसका गुणगान ना केवल भारत के कोने कोने मेँ वरन पूरी दुनिया में हो रहा है।
 
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज अनादि काल से ही शिक्षा धर्म संस्कृति और अध्यात्म की राजधानी रही है यहां विश्व की सबसे प्राचीनतम विश्वविद्यालय महर्षि भारद्वाज आश्रम रहा जहां समस्त प्रकार के विज्ञान की शिक्षा दी जाती थी चाहे वह समुद्र विज्ञान हो अंतरिक्ष विज्ञान हो वैमानिक विज्ञान हो जंतु विज्ञान हो जीव विज्ञान हो अर्थशास्त्र हो समाजशास्त्र हो समस्त प्रकार की शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा यहाँ दी जाती थी ।
 
समाज को एक नई दिशा देने का काम अनादिकाल से प्रयाग के पावन तट पर होता रहा है इसी क्रम में जब प्रयाग के महाकुंभ का आयोजन की बात हुई तो दो वर्ष पूर्व से ही अरैल में नगर निगम के द्वारा शिवालय पार्क बनवाने का काम शुरू कर दिया गया है जो अपने आप में एक अद्भुत है इसी के साथ वही बगल में साहित्य तीर्थ की भी स्थापना की जा रही है जहां दुनिया भर के साहित्य प्रेमी जाकर चर्चा करेंगे इतना ही नहीं एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय भी प्रस्तावित किया गया है जिसके लिए प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार को प्रस्तावना भेज दिया गया है और हमें पूर्ण विश्वास है कि केंद्र सरकार इस पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेते हुए अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की स्थापना की मंजूरी देगी ।
 
 महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि कोई भी संस्था निष्ठावान और ईमानदार लोगों के बलबूते पर ही चलती है और केसरवानी वैश्य  सभा को सवा सौ साल हो गया है जो बड़े गर्व का विषय है और यह साबित करता है यहां जुड़े लोगों की ईमानदारी के बल पर ही यह संस्था आज फल फूल रही है और निरंतर प्रगति करते हुए समाज की सेवा में अग्रसर हो रही है इसके लिए इस संस्था से जुड़े लोग  साधुवाद के पात्र हैं ।
 
समारोह के विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता अन्नू भइया ने कहां की महापौर गणेश जी ने ऐतिहासिक सांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी पप्रयाग के महात्म  का जिस प्रकार से विस्तार से वर्णन करते हुऐ चर्चा की और उसके महत्व को दर्शाया वह अत्यंत ही सराहनीय है और इस महाकुंभ के दौरान पूरे विश्व के लोगों ने जिस प्रकार प्रयागराज के तट संगम तट पर पहुंच कर इस धर्म नगरी का मान बढ़ाया और प्रयाग के  निवासियों ने  और खासकर केसरवानी  वैश्य  समाज नें  जिस प्रकार से आगत करोड़ों लोगों की सेवा की वह अद्भुत और ऐतिहासिक रहा है।
 
 सभा की अध्यक्षता करते हुए केसरवानी वैश्य  सभा  के अध्यक्ष राम जी के केसरवानी ने सभा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उसके द्वारा किया जा रहे तमाम कार्यों की विस्तार से चर्चा की और अपने सभा के द्वारा किए जा रहे किए  कार्यों को विस्तार से बताया और आगत अतिथियों से समाज की सेवा हेतु बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की जिस पर सभा के सदस्य रविंद्र केसरी ने अंदावा स्थित अपनी 800 वर्ग जमीन सभा को दान देने की घोषणा की जिस पर समाज के एवम  सभा के तमाम लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया ।
 
सभा का संचालन प्रमुख मंत्री सुनीर केसरवानी ने किया , सभा का आय व्यय व सभा के द्वारा किए गए कार्यों को संक्षेप में धर्मशाला प्रबंधक रवि गुप्ता ने बताया तथा अंत में सभा के समापन की घोषणा केसरवानी वैश्य सभा (धर्मशाला) के अध्यक्ष रजनीश केसरवानी ने करते हुए आगत अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
 
कार्यक्रम के दौरान सभा के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता पूर्व अध्यक्ष गोरखनाथ पूर्व अध्यक्ष हरिश्चंद्र गुप्ता भाई जी पूर्व अध्यक्ष शिवनाथ गुप्ता संगम लाल केसरवानी राकेश केसरवानी राजेन्द्र गुप्ता प्रेम नारायण केसरवानी अनूप केसरवानी बैजनाथ केसरवानी जय प्रकाश आर्य सुरेंद्र गुप्ता सुभाष गुप्ता नंद किशोर  ठाकुर दीन केसरवानी ट्रस्ट के मंत्री सुनील केसरवानी पप्पू कटरा उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य समिति के अध्यक्ष मिर्जापुर के अशोक केसरवानी कृष्ण मोहन गुप्ता सुभाष केसरवानी बिल्डर दिनेश केसरवानी चाकघाट नीरज केसरवानी सभासद शिव बालक लव कुश केसरवानी राजेश केसरवानी आदि लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel