छावा के बाद सिकंदर की धूम

ज्योतिषियों के परामर्श पर आज तुला राशि के जातकों को वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए । इसलिए मै आज सीधे-सीधे सियासत पर कोई बात नहीं कर रह। मै आज बात कर रहा हूँ फिल्म सिकंदर की । ये फिल्म छावा की तरह किसी एजेंडे के तहत नहीं बनी । और इस फिल्म का नायक इतिहास पुरुष नहीं बल्कि हमारे-आपके बीच का एक युवक है लेकिन उसका पीछ भी सियासत नहीं छोड़ रही।
सिकंदर का नायक वही सलमान खान है जो लारेंस विश्नोई के साथ ही देश के नामचीन्ह हिंदूवादियों के निशाने पर रहता है। सलमान खान चाहे बजरंगी भाई बनाएं या सिकंदर उनके अंदर का अभिनेता दर्शकों को हिला देता है । एक अभिनेता जैसी ताकत हमारे देश के किसी भी राजनेता के पास नहीं है ,और है तो वो जनता से ज्यादा से ज्यादा तालियां बजवा सकता है ,फूल बरसवा सकता है। नेता और अभिनेता में यही मूलभूत अंतर् है। एक किरदार में डूब कर उसे असली जैसा बना देता है और दूसरा खुद किरदार बनने की कोशिश करता है लेकिन कामयाब नहीं हो पाता। छावा फिल्म का छावा विक्की कौशल छावा नहीं था लेकिन उसने छावा के किरदार को ज़िंदा कर दिया। अक्षय खन्ना औरंगजेब नहीं हैं किन्तु उन्होंने औरंगजेब को ज़िंदा कर दिया। हमारे नेताओं ने भी औरंगजेब को कब्र से बाहर निकाला लेकिन अपने फायदे के लिए ,जनता के मनोरंजन के लिए नहीं।
फिल्म सिकंदर में राजकोट के राजा संजय के किरदार में सलमान खान नजर आए। फिल्म की शुरुआत में ही दिखाया गया कि उन्होंने फ्लाइट में एक राजनेता के बेटे अर्जुन (प्रतीक बब्बर) को पीट दिया। दरअसल, वह वहां पर मौजूद एक महिला का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद मिनिस्टर सलमान खान के किरदार से बदला लेने की हर संभव कोशिश करता है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए घर जाती है, लेकिन राजा होने के कारण सलमान के किरदारों को लोगों का बेशुमार प्यार मिलता है और वह उसकी रक्षा करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच जाते हैं। खैर, मिनिस्टर के गुंडे सिकंदर के पीछे पड़ जाते हैं और इस लड़ाई के कारण उन्हें अपनी पत्नी साईंश्री (रश्मिका मंदाना) को खोना पड़ता है।
फिल्म सिकंदर ईद के दिन रिलीज हुई थी। इसी दिन देश के 32 लाख गरीब मुसलमानों को सौगात -ऐ-मोदी मोदी भी दी गयी ,लेकिन ये सौगात -ऐ -मोदी 'सौगात सिकंदर के शोर में कहीं दबकर रह गयी। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' प्रसिद्ध निर्देशक एआर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है। मुरुगदॉस इससे पहले आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' बना चुके हैं, जो बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों में से एक थी।
'सिकंदर' में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। फिल्म में प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे शानदार कलाकार सहायक भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो भ्रष्ट सिस्टम से त्रस्त होकर इसके खिलाफ आवाज उठाने का फैसला करता है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशन और मनोरंजन का तड़का देखने को मिलेगा।
अब भ्रस्ट सिस्टम के खिलाफ आम जनता नहीं लड़ती ,फिल्मों का नायक लड़ता है ,जबकि ये लड़ाई आम जनता की है। जनता अपनी ओर से फ़िल्मी नायकों को लड़ते देख ही खुश हो लेती है। आम जनता भूल गयी है कि-स्वर्ग खुद के मरने पर ही मिलता है। फ़िल्मी परदे की लड़ाई से भ्रस्ट सिस्टम का,जहरीली सियासत का मुकाबला नहीं किया जा सकता। सिकंदर फिल्म भी सिस्टम के खिलाफ लड़ाई को उस तरह तेज नहीं कर पायेगी जिस तरह की छावा ने नफरत फ़ैलाने में कामयाब हुई।
कुछ फ़िल्में राजनीति का मकसद पूरा करने में कामयाब हो जातीं हैं ,कुछ नही। सिकंदर एक मनोरंजन प्रधान फिल्म है इसलिए उसे कामयाबी दिलाने के लिए किसी खादीधारी प्रमोटर की जरूरत नहीं है। सिकंदर की टीम के साथ कोई फकीर फोटो खिंचवाए या न खिंचवाए, ये फिल्म चल पड़ी है और करोड़ों कमाकर ही दम लेगी। फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन 30.06 करोड़ रुपये की कमाई की है।
सिकंदर की कामयाबी का संकेत साफ़ है कि फ़िल्में केवल मनोरंजन और शुभ के सन्देश के साथ बनाई जाना चाहिये । फ़िल्में राजनीतिक एजेंडे के तहत बनेंगी तो इस माध्यम का दुरूपयोग समझा जाएगा। वैसे सिकंदर नाम ही कामयाबी का है। असली सिकंदर ने 32 साल की उम्र में दुनिया का सबसे बड़ा साम्राज्य स्थापित कर लिया था। आज दुनिया में कोई सिकंदर जैसा नहीं है । लोग विश्वगुरु बनने के फेर में बूढ़े हो गए लेकिन अपना खुद का सम्राज्य नहीं सम्हाल पा रहे।
बहरहाल मै सिकंदर की कामयाबी के लिए सलमान खान और सिकंदर फिल्म की पूरी टीम को मुबारकबाद देता हूँ। सलमानखान की फ़िल्में अक्सर ईद के दिन ही तोहफे के रूप में आतीं हैं और कामयब भी होतीहै। सनातनियों को भी चाहिए की वे भी अपनी फ़िल्में होली,दीपावली या रामनवमी को रिलीज किया करें। जैसे राजनीति का धर्म से गहरा नाता बना दिया गया है वैसा ही फिल्मों का भी धर्म से सीधा नाता है। कुछ लोग मंदिरों पर धनवर्षा करते हैं तोकुछ लोग सिनेमाघरों पर,जिन्हें अब मल्टीप्लेक्स कहा जाता है।मल्टीप्लेक्स मनी को मल्टीप्लाई करता है ठीक वैसे ही जैसे कोई भी मंदिर मनी को मल्टीप्लाई करता ह। मनी को मल्टीप्लाई करने की ताकत किसी मस्जिद में नहीं है। ताजमहल इसका अपवाद है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List