सुपौल जिले में 5700 एमटी भंडारण क्षमता के गोदामों का ऑनलाइन उद्घाटन
कॉमन सर्विस सेंटर जैसी योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया।

जितेन्द्र कुमार "राजेश"
सुपौल: बुधवार को बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के माननीय मंत्री डॉ. पेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुपौल जिले के विभिन्न प्रखंडों—छातापुर, त्रिवेणीगंज, बसंतपुर एवं सुपौल—के कुल सात पैक्सों में राज्य योजना के तहत निर्मित 5700 एमटी भंडारण क्षमता के गोदामों का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंत्री ने सहकारी समितियों की भंडारण क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पैक्सों को उर्वरक व्यवसाय, खाद्यान्न व्यापार, जन औषधि केंद्र, और कॉमन सर्विस सेंटर जैसी योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के सचिव ने सहकारी समितियों में बीते वर्षों में हुई भंडारण क्षमता वृद्धि की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड सुपौल के अधिकारी, सहकारिता प्रचार पदाधिकारी एवं संबंधित पैक्स प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List