जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संयोजक, सह-संयोजक व वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक संपन्न
भाजपा की स्थापना दिवस को लेकर बैठक

भाजपा के कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारी नियुक्त
अजीत सिंह ( ब्यूरो)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-
भाजपा जिला कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यक्रम के जिला संयोजक, सह-संयोजक और वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल ने इस अवसर पर बताया कि संगठन द्वारा 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है और इन कार्यक्रमों के लिए जिले में संयोजक और सह-संयोजक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
जिसमें अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना है और भाजपा की सफल यात्रा की प्रदर्शनी तैयार करके लगाना है जो प्रदेश द्वारा भेजी जाएगी। सदस्यों संग स्थापना दिवस कार्यक्रम भी मनाना बताया जिलाध्यक्ष ने तथा सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन भी करने की बात कही। बताया कि उसके बाद 7 से 12 अप्रैल तक गांव चलो अभियान आहूत है।
जिसमें जिले के सभी कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता गांव व शहर में प्रवास करेंगे। कहा कि 14 अप्रैल को बाबा भीम राव अंबेडकर का समरसता दिवस मनाने के लिए जनपद के सभी बूथों पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। आगे बताया कि बुधवार को जिला कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है जिसमें जिला पदाधिकारी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, प्रदेश व क्षेत्र के पदाधिकारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अपेक्षित रहेंगे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, अशोक मौर्य,नार सिंह, सतीश श्रीवास्तव, सुनील सिंह, शंभु सिंह, कमलेश चौबे, मनीष अग्रहरी ,मनोज सोनकर सहित जिला के संयोजक सह संयोजक आदि लोग मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List