खजनी: शिव-पार्वती कथा से भक्ति में डूबे श्रद्धालु, संत शरण महाविद्यालय में शतचंडी महायज्ञ का चौथा दिन

भगवान शिव व माता पार्वती का प्रसंग शनून और निर्गुड में अंतर का भाव सुन सराबोर हुए स्रोता

खजनी: शिव-पार्वती कथा से भक्ति में डूबे श्रद्धालु, संत शरण महाविद्यालय में शतचंडी महायज्ञ का चौथा दिन

ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर: खजनी (02 अप्रैल, 2025): खजनी क्षेत्र के डोडो सतुआभार स्थित संत शरण महाविद्यालय के प्रांगण में पंडित घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व और जनसहयोग से आयोजित श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन शिव-पार्वती कथा का भव्य आयोजन हुआ। 

इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने शिव-पार्वती कथा का रसपान कर भक्ति के सागर में गोते लगाए और भाव-विभोर हो उठे।चैत्र रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित इस कथा में माता पार्वती ने भगवान शिव से कथा सुनाने का आग्रह किया। भोलेनाथ ने माता पार्वती को अलौकिक कथा सुनाई, जिसमें उन्होंने दशरथ नंदन श्रीराम को अपने आराध्य के रूप में वर्णित किया।

IMG_20250402_191300

कथा के दौरान भगवान शिव ने "आरती" शब्द के गहरे और मार्मिक अर्थ को भी स्पष्ट किया, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक प्रसंग में माता पार्वती ने भगवान शिव से पूछा, "आप साधु हैं, आपके अधिकारी कौन हैं?" इस प्रश्न का उत्तर भगवान शिव ने अत्यंत भावपूर्ण और हृदयस्पर्शी ढंग से दिया, जिसने सभी को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।कथा में एक अन्य मार्मिक क्षण तब आया जब माता पार्वती ने भगवान शिव से निर्गुण और सगुण के अंतर को समझाने का आग्रह किया। भगवान शिव ने दोनों के बीच के सूक्ष्म भेद को विस्तार से समझाया और उनके गूढ़ रहस्यों को उजागर किया। इस दिव्य कथा को सुनकर श्रद्धालु भक्ति और आनंद के सागर में डूब गए।

IMG_20250402_191308

इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा नेता भानु मिश्रा, नवेल्स एकेडमी के डायरेक्टर संजय त्रिपाठी, उपस्थित होकर कथा का रसपान किए ,

ततपश्चात कथा के समापन पर यज्ञ के *जजमान बालमुकुंद मणि त्रिपाठी, समाजसेवी अमित सिंह, भाजपा नेता सुमित सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक रामपाल सिंह, संतोष राम तिवारी, अधिवक्ता राणा सिंह, अधिवक्ता बिनोद पांडेय, विजय तिवारी और नागेंद्र शुक्ला* ने आरती वंदना की और व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य संत शरण महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।यह कथा न केवल भक्ति और आध्यात्म का संगम बनी, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव भी साबित हुई। सभी ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भगवान शिव-पार्वती के प्रति अपनी श्रद्धा को और गहरा किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel