त्यौहार एवं बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के मद्देनजर दिए कड़े निर्देश
सभी उपनिरीक्षक पेंडिंग विवेचनाओं का कार्य समय से पूरा करें-इस्पेक्टर कन्हई प्रसाद संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी मोतीगंज,गोण्डा-मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने आगामी त्यौहार एवं यूपी बोर्ड परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने के मद्देनजर समस्त उपनिरीक्षकों एवं सभी आरक्षीयो को एक बैठक कर कड़े निर्देश दिए। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने आज थाना परिसर
सभी उपनिरीक्षक पेंडिंग विवेचनाओं का कार्य समय से पूरा करें-इस्पेक्टर कन्हई प्रसाद
संवाददाता -यज्ञनारायण त्रिपाठी
मोतीगंज,गोण्डा-
मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने आगामी त्यौहार एवं यूपी बोर्ड परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने के मद्देनजर समस्त उपनिरीक्षकों एवं सभी आरक्षीयो को एक बैठक कर कड़े निर्देश दिए।
मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने आज थाना परिसर में सभी उप निरीक्षकों एवं आरक्षीयो को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आगामी महाशिवरात्रि त्यौहार व रंगो भरी होली का त्यौंहार आ रहा है। और दूसरी तरफ यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। इसलिए त्यौहार एवं परीक्षाओं को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी को कमर कसनी होगी।
इसलिए अब जरूरी है कि समस्त पुलिसकर्मी एवं उप निरीक्षक गढ़ अपने-अपने क्षेत्रों में अराजक तत्वों की पहचान करें। और उन्हें चिन्हित कर अभी से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। प्रभावी सभी बीट प्रभारी एवं आरक्षी रात गश्त कर अशांत पैदा करने वाले लोगों को चिन्हित करें दूसरी तरफ सभी पुलिसकर्मी रात गश्त मैं लापरवाही ना बरतें। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है इसलिए विद्यालयों में समय से पहुंचकर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराएं।
परीक्षा समाप्ति के समय छात्राओं के विद्यालय से निकलते समय विशेष निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि सभी उपनिरीक्षक पेंडिंग विवेचना का कार्य समय से पूरा करें। बैठक में उप निरीक्षक विनय कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह सहित थाने के समस्त आरक्षी मौजूद रहे।
Comment List