उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए विज्ञापन ज्ञापन पर शुरू हुई कार्यवाही

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए विज्ञापन ज्ञापन पर शुरू हुई कार्यवाही

त्रिवेदी सलाहकार मंडल के संयोजक  चंद्र प्रकाश शुक्ल, संघर्ष समिति के संयोजक  इनायत उल्लाह खां, जिलामंत्री महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष  विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे 


स्वतंत्र प्रभात 

लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड माध्यमिक शिक्षक संघ का संघर्ष मुख्यमंत्री को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रेषित ज्ञापन पर कार्यवाही शरू इसलिए 02 सप्ताह के लिए दिनांक 12 सितंबर से  प्रस्तावित मा0 मंत्रीगण, मा0 सांसदों, मा0 विधायकों आदि से स्काउट गाइड बचाओ सम्पर्क अभियान स्थगित। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं विधान परिषद में नेता शिक्षक दल माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी द्वारा मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं से संबंधित प्रेषित ज्ञापन पर कार्यवाही शुरू हो गई है। इसलिए  जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न जिला संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की विशेष बैठक में निर्णय लिया गया है कि दिनांक 12 सितंबर से उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के विरुद्ध प्रस्तावित संघर्ष स्काउट गाइड

बचाओ जनसंपर्क अभियान जिसमें मा0 मंत्रीगण मा0 सांसदों, मा0 विधायकों एवं माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के उच्चाधिकारियों से जिला संगठन के प्रतिनिधिमंडल का संपर्क अभियान कार्यक्रम 02 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। दिनांक 30 सितंबर 2022, मास के अंतिम कार्य दिवस को जिला कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक होगी जिसमें भावी संघर्ष कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।आज की बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेशीय मंत्री प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ0 आर0पी0 मिश्र जिला अध्यक्ष डॉ0 आर0के0 त्रिवेदी सलाहकार मंडल के संयोजक  चंद्र प्रकाश शुक्ल, संघर्ष समिति के संयोजक  इनायत उल्लाह खां, जिलामंत्री महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष  विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel