जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली खराब पाये जाने पर वाणिज्यकर एवं नगरी विद्युत से स्पष्टीकरण देने को कहा

जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली खराब पाये जाने पर वाणिज्यकर एवं नगरी विद्युत से स्पष्टीकरण देने को कहा

राजस्व श्री जगदम्बा सिंह सहित सभी अपर जिलाधिकारीगण एवं उपजिलाधिकारीगण सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे 


स्वतंत्र प्रभात

प्रयागराज जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व विभागों के विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए वाणिज्यकर विभाग के राजस्व वसूली की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर एवं नगरीय वितरण विद्युत नैनी के अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने राजस्व वसूली की प्रगति ठीक न पाये जान पर सम्बंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए राजस्व की वसूली में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए एआरटीओ प्रशासन से लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व की वसूली सुनिश्चित किए जाने  परिवहन, वाणिज्य एवं आबकारी विभाग के

अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।  आर0सी0 पर भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। विद्युत विभागकी शत-प्रतिशत विद्युत बकाये की वसूली सुनिश्चित करने के लिए कहा है। नगर पंचायत की  सभी अधिशाषी अधिकारियों का लक्ष्य निर्धारित कर वसूली  मण्डी सचिवों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह सहित सभी अपर जिलाधिकारीगण एवं उपजिलाधिकारीगण सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel