सरकार की मंशा के अनुरूप किसान दिवस का आयोजन किया गया ​​​​​​​

सरकार की मंशा के अनुरूप किसान दिवस का आयोजन किया गया ​​​​​​​

प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागाार में जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे की अध्यक्षता में किया गया 


स्वतंत्र प्रभात

 उन्नाव जिलाधिकारी ने माह अगस्त के किसान दिवस में जनपद के किसानों की समस्याओं के निस्तारण की किसानवार जानकारी ली इसके बाद हसनगंज किसान उत्पादकता गंठन विकास खण्ड हसनगंज के प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह द्वारा पावर प्वाइंट पर प्रजेंटेशन को देखा तथा जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के किसानों के उत्पाद के अनुसार तथा अपने-अपने विभाग के कृषि एवं किसानोंपयोगी योजनाओं के लक्ष्यों के अनुसार कार्य योजना बनाकर एवं इच्छुक तथा उत्साही किसानों को प्रशिक्षित करके लक्ष्यों की पूर्ति जाय। जनपद में मैंगो पैक हाउस और बनवाये तथा जनपद में विकास खण्ड सिकन्दर पुर सरोसी के किसानों द्वारा सब्जी की खेती अधिक मात्रा में की जाती है उनके विपणन की उचित व्यवस्था की जाय। उप निदेशक कृषि ने बताया कि सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन किसान भाइयो ने अभी तक ई-केवाईसी और भूलेख अंकन नही कराया है ऐसे किसान अतिशीघ्र अपनी ई-केवाईसी करा ले अन्यथा उनकी सितम्बर माह में आने वाली किस्त बाधित हो सकती है साथ ही उन्होने कृषि विभाग के प्रसार कार्मिकों को निर्देशित किया कि किसानों के घर-घर जाकर जिनकी ई-केवाईसी और भू-अंकन नही कराये है क्योकि

अब उन्हीं किसानों कि ई-केवाईसी और भू-अंकन बची है जो अनभिज्ञ लाचार और ई-केवाईसी कराने में असमर्थ है। अब प्रचार प्रसार या चैपाल गोष्ठी से काम नही चलने वाला है। किसान दिवस में कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई।  किसान दिवस में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया की वैसे तो प्रदेश में इस समय पशुओं पर लम्पी  चर्मरोग का प्रकोप बहुत ज्यादा है लेकिन हर्ष का विषय ये है कि जनपद उन्नाव में अभी तक एक भी केश संज्ञान में नही आया है। जनपद की सभी गौशालाओं तथा पशु चिकित्सालयों पर इस बीमारी के टीके भरपूर मात्रा में उपलब्ध है पशु पालक अपने पशुओं का टीकाकरण समय से करा लें। यदि किसी पशुपालक को उनके पशु में उक्त बीमारी के लक्षण दिखाई दे तो अविलंब हमें अथवा अपने नजदीकी पशु चिकित्सा केन्द्र को सूचित करें। किसान दिवस में शामिल होने वाले किसानों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण जिला सूचना कार्यालय द्वारा किया गया। किसान दिवस में जिला परियोजाधिकारी जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्र जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास शुक्ला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार प्रतिनिधि जिला उद्यान अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए0डी पाण्डेय मण्ड़ी समिति सिंचाई विभाग नहर विभाग बिजली विभाग सहकारिता विभाग एवं फसल बीमा के अधिकारी उपस्थिति रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel