एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल मे औडियोमेट्री जांच का शुभारंभ

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल मे औडियोमेट्री जांच का शुभारंभ

ट्रस्ट हॉस्पिटल के जीएम पंकज सिंह, नवीन सिंह सहित आयुर्वेद हॉस्पिटल के शालकया तंत्र विभाग के प्रोफेसर डॉ जीएम विष्णु, रीडर डॉ किशन सखाराम, डॉ अरविंद गौतम आदि उपस्थित रहे 


स्वतंत्र प्रभात

चुनार  एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक चुनार मे नाक, कान गला विभाग के सर्जन डॉ हर्ष सिंह की देखरेख मे औडियोमेट्री जांच का शुभारंभ हुआ। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, डीन प्रो सुनील मिस्त्री, मेडिकल सुप्रिंटेडेंट प्रो ए के सोनकर की उपस्थिति मे चुनार न्यायिक एसडीएम  कृपा शंकर पांडे द्वारा फीता काट कर ईएनटी विभाग के श्रवण टेस्ट का उदघाटन किया


]गया। इस अवसर पर औडियोमेट्रिस्ट दिव्यान्शु त्रिपाठी ने अवगत कराया इस आधुनिकतम तकनीक द्वारा शिशुओं से लेकर व्ययस्कों तक की श्रवण क्षमता की पीटीए औडियोमेट्री जांच रिपोर्ट मात्र 5 मिनट मे प्राप्त हो जाएगी। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के ईएनटी सर्जन ने अवगत कराया कि विंध्य क्षेत्र मे इस जांच की शुरुआत के साथ ही अब एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल मे सुनने की जांच औडियोमेट्री, इम्पीडेंस, ओएई, बेरा सहित स्पीच थेरेपी, कान कि मशीन आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस अवसर पर एपेक्स

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel