जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने ली बूस्टर डोज़

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने ली बूस्टर डोज़

जिले के समस्त नागरिकों से जिलाधिकारी ने बूस्टर डोज लगवाने कि की अपील 




बाराबंकी। 

 जिलाधिकारी बाराबंकी ने पुलिस अधीक्षक के साथ जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व उनकी टीम की उपस्थिति में कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज़ ली। फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों केे बूस्टर डोज़ टीकाकरण कराने के क्रम में अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक( पुरुष) तथा अन्य  अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी  बूस्टर डोज़ का टीकाकरण कराया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण बचाव का साधन है। डॉ. आदर्श सिंह ने कहा कि ऐसे नागरिक जिन्होंने अभी तक पहली अथवा दूसरी डोज़ नहीं ली है तत्काल टीकाकरण करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि टीका पूर्णरूपेण सुरक्षित एवं कारगर है इसलिए किसी प्रकार का संकोच न करते हुए तत्काल टीकाकरण करा लें। डीएम ने सभी नागरिकों तथा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों से अपील की है कि बिना किसी भय व सन्देह के टीकाकरण करायें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel