आवारा पशुओं से परेशानकिसानों ने 1 एकड़ खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोत कर किया विरोध प्रदर्शन
.jpeg)
स्वतंत्र प्रभात
जलालाबाद- शाहजहांपुर आवारा गोवंश से परेशान कृषक भाइयों ने अपनी 1 एकड़ गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर प्रशासन के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए गोवंश को गौशाला में पहुंचाने की मांग की।ब्लाक जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम खंडहर निवासी अधीर पाल एवं सुधीर पाल पुत्र गढ़ सोनपाल जिनकी ग्राम कटेली में कृषि भूमि है रात दिन फसल को रखाने के बावजूद बीती रात्रि उनकी फसल को आवारा गोवंश ने उजाड़ दिया
जिससे परेशान किसानों ने अपनी जमीन को ट्रैक्टर से जुतबा कर नष्ट कर दिया और प्रशासन से आबारा गौवंशो को, गौशाला में भिजवाए जाने की मांग करते हुए, एसडीएम बरखा सिंह से शिकायत दर्ज कराई है,उनका कहना है कि महीनों से फसल को रखाते चले आ रहे थे, उसके बावजूद भी गायों ने फसल को चर लिया,रात दिन फसल रखाने के बावजूद गोवंश उनके खेत में घुस गए और फसल को नष्ट कर दिया
इससे खिन्न होकर दोनों भाइयों ने अपनी फसल को ट्रैक्टर से जुतबा दिया,इस पर आसपास के तमाम किसानों ने प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए गौवंशों को जल्द से जल्द गौशाला में भिजवाये जाने की मांग की, प्रदर्शन करने के दौरान प्यारेलाल ,भीकम सिंह ,विनोद कुमार सिंह ,कमलेश कुमार सिंह ,राजीव पाठक ,गुड्डू पाठक, राजेंद्र, रजत कुमार सिंह, रामनिवास ,विनोद कुमार सिंह, सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे,
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List