राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के सकुशल आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के सकुशल आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

अम्बेडकरनगर

आगामी 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के सकुशल आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण तैयारी बैठक।

     बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक राजकीय हवाई पट्टी ग्राउंड, अकबरपुर पर पूरे देश के हैंडबॉल खिलाड़ी "ऑल इंडिया बालक वर्ग हैंडबॉल चैंपियनशिप" में अपना जौहर दिखाएंगे। जनपद अंबेडकर नगर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन गौरव का क्षण है।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की कुल 31 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिन्हें उच्च स्तर की व्यवस्थाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने की दृष्टिगत प्रत्येक टीम के साथ एक-एक नोडल अधिकारी को लगाया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक टीम के नोडल अधिकारी को उनके कार्य एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा इस संबंध में अभी से तैयारियां शुरू कर देने के निर्देश दिए गए।

     बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों, टीम के अन्य सदस्यों तथा संपूर्ण देश से आने विशिष्ट अतिथियों को उनके आवागमन के साथ-साथ ठहरने एवं भोजन आदि की बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं जिससे वे यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएं, और सभी प्रदेशों में यह संदेश जाए कि जनपद अंबेडकर नगर खेल के लिए कितना समर्पित है। जिससे आगे से जब भी हैंडबॉल के साथ-साथ अन्य खेल विधाओं में प्रतियोगिता का ऐलान हो तो पूरे देश की टीमें यहां आने के लिए उत्सुक रहें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आयोजित होने वाले इस खेल प्रतियोगिता का शुभंकर,  आदर्श वाक्य और लोगो भी शीघ्र जारी किया जाएगा।

     बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु कुल 20 समितियां गठित की गई हैं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी समितियों तथा उनके नोडल अधिकारियों एवं सदस्यों के कार्य एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल 20 समितियां यथा–संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने हेतु समिति, समन्यव समिति, विशेष आमंत्रित सदस्यों /आगंतुकों के आमंत्रण हेतु समिति, आगंतुक टीमों के लिए स्वागत/ परिचय समिति, सुरक्षा/ कानून व्यवस्था समिति, खेल समिति, खानपान शिष्टाचार समिति, आवास समिति, मीडिया समिति, परिवहन व्यवस्था समिति, ग्राउंड समिति, स्वच्छता समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति, पुस्तिका प्रशासन समिति, पत्राचार समिति, उद्घाटन एवं समापन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, पुरस्कार वितरण समिति, प्रचार प्रसार समिति, साज - सजा माला बुके समिति, संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियो ग्राफी/ फोटोग्राफी समिति बनाई गई है। उन्होंने सभी समितियों को आपस में सामंजस्य स्थापित कर समस्त कार्यों को अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

     प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, मणिपुर, चंडीगढ़, पांडिचेरी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उड़ीसा, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, बिहार, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु,मुंबई हैंडबॉल अकैडमी, स्पोर्ट्स कैस्टल, असम, आर्यावर्त, यशस्वी एकेडमी, एसएन पांडे हैंडबॉल एकेडमी, दमन एवं दीव, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, पांडिचेरी और नागालैंड की टीमें प्रतिभाग करेगी।

     बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त टीमों एवं समितियों के नोडल अधिकारी तथा उनके सदस्य उपस्थित रहे।

     बैठक के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ प्रतियोगिता स्थल राजकीय हवाई पट्टी ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्राउंड को तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी पूर्ण मनोयोग से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel