मुहम्मद फैज ने 7 साल की उम्र में अपना पहला रोजा रखा

 अपने पोते के अच्छे मुस्तकबिल के लिए दुआ की दरख्वास्त की

मुहम्मद फैज ने 7 साल की उम्र में अपना पहला रोजा रखा

स्वतंत्र प्रभात-
बाराबंकी। 7 वर्षीय मो फ़ैज़ अंसारी ने रमज़ान का पहला रोजा रख कर ख़ुदा बन्द करीम से दुआएं ख़ैर मांगी कि हिन्दुस्तान में अमन-चैन कायम रहे। बता दें भूख-प्यास से बचना और अल्लाह ताला की इबादत करते रहना हर रोज़े दार पर लाजमी है उम्मत ए मुहम्मदी के लिए इसका समय निश्चित है। जिसे सेहरी और इफ्तार कहा जाता है। ये दोनों ही समय वरदानों से भरा है। यह इस देश का गौरव है। दिन में रोजा रखना और रात में तरावीह के लिए खड़े होना भी एक तरह की तालीम है। यह आदेश दिलों में दृढ़ होना चाहिए। और अपने दिलों को रोशन करो।
 
 
शहाबपुर के मशहूर पत्रकार मोहम्मद रिजवान अंसारी के बेटे मोहम्मद फैज अंसारी ने 7 वर्ष की उम्र में इस साल का पहला रोजा बीते शुक्रवार को पूरा किया. मुहम्मद फ़ैज़ अंसारी "मदरसा इस्लामिया अरबिया शाहबुल उलूम" शहाबपुर में चौथी कक्षा का छात्र है। यह बच्चा बहुत बुद्धिमान और परिश्रमी है। वह अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करता है।
 
 
faizमो फ़ैज़ अंसारी के दादाजी मो सलीम अंसारी ने बताया की हमारे बड़े पोते आयान अंसारी भी 6 वर्ष की आयु में पहला रोजा रखा था अब ख़ुदा वन्द करीम की रहमत से तीसो रोज़े रखता। दादा-, दादी, माता-पिता, चाचा-चाची, भाई-बहन और सभी रिश्तेदारों ने उसे इस सफलता के लिए बधाई दी और अपना पहला उपवास रखा। उनके लाभकारी ज्ञान, अच्छे स्वास्थ्य, धर्मपरायणता और बेहतर भविष्य के लिए सभी इन्सानों से दुआ की दरख्वास्त की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel