वृदृ मरणासन्न पिता ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग 

वृदृ मरणासन्न पिता ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग 

स्वतंत्र प्रभात 
 
लखीमपुर खीरी । तहसील गोला गोकर्णनाथ के अंतर्गत पुलिस चौकी क्षेत्र का एक ऐसा ह्रदय विदारक वह मार्मिक मामला प्रकाश में आया है जो कलयुग होने का पुख्ता प्रमाण तो दे ही रहा है और कलयुगी श्रवण कुमार की दास्तां बयां कर रहा है बेटे के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति होने के बावजूद बुजुर्ग दाने-दाने को मोहताज इतना देखा जा रहा है।
 
बेटा आज अपने बाप को दो रोटी नहीं दे पा रहा है जिसने धूप पानी जाड़ा की परवाह किए बगैर बेटे की बेहतर परवरिश के लिए अपना जीवन लगा दिया या वही पिता है जो बचपन में अपने इसी बेटे को कंधे पर बैठाकर बड़े-बड़े सपने संजो रहा था कि आगे चलकर यही बेटा मेरे बुढ़ापे की लाठी बनेगा और  सहारा देगा लेकिन समय की मार कहे या फिर कलयुग का असर कहा जाए जो आज उस पिता के सारे सपने चकनाचूर हो गए हैं आपको दो रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है कारण बेटे ने अपने बाप का दामन छोड़ दिया यहां पर एक मशहूर शायर की पंक्तियां फिशर ने छोड़ा पिशर का दामन वही जमाना फिर आ रहा है हकीकी बेटी मां की दुश्मन वही जमाना फिर आ रहा है बिल्कुल सटीक बैठ रही है अमानवीय व्यवहार से आहत व तंग हाल पिता ने पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel