प्रभारी निरीक्षक ओ, पी राय ने संभाला कुमारगंज थाने का कार्यभार, भयमुक्त निकाय चुनाव कराना पहली प्राथमिकता

प्रभारी निरीक्षक ओ, पी राय ने संभाला कुमारगंज थाने का कार्यभार, भयमुक्त निकाय चुनाव कराना पहली प्राथमिकता

स्वतंत्र प्रभात
 
मिल्कीपुर अयोध्या। प्रभारी निरीक्षक ओ पी राय ने कुमारगंज के नए थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने स्टाफ के साथ बैठक करके, संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने और शिकायत लेकर आने वाले की सुनवाई करने के निर्देश जारी किए, उन्होंने कहा भयमुक्त निकाय चुनाव संपन्न कराना, क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है, कहा कि सुशासन और अपराध मुक्त समाज की स्थापना की पूरी कोशिश की जाएगी, और पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिलेगा, पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय इस प्रकार रखा जाएगा कि पुलिस स्टेशन तक गांव का छोटा बच्चा भी निर्भीक होकर आए और अपनी बात को आसानी से कह सके।नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराया जाएगा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। 
भयमुक्त चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है अपराधियों पर पैनी नजर रखकर उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी अपराधी चाहे कितने पहुंच वाले हो उनको कतई बख्शा नहीं जाएगा, अपराधियों की जगह जेल होती है और उनको वही भेजा जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel