तालाब को पटवाकर अवैध कब्जा करवाने के एवज में लेखपाल कैलाश वर्मा ने ली थी गिफ्ट के रूप में 6 एसी
लेखपाल कैलाश वर्मा के कारनामों की खुलती जा रही कलाई किस किस अधिकारी तक पहुंची थी यह एसी
On

स्वतंत्र प्रभात-
लखीमपुर खीरी- एक तरफ भारत की सर्वोच्च न्यायपालिका सुप्रीम कोर्ट ने अपने पारित आदेश में तालाबों से अवैध कब्जा हटवाकर तालाबों को उनके मूल स्वरूप में वापस लाने का आदेश सभी राज्य सरकारों को दिए हैं उक्त आदेश के क्रम में व मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी जमीनों चरागाह श्मशान कब्रिस्तान खाद के गड्ढे ग्राम समाज व सर्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित जमीनों व तालाबों से तत्काल कब्जा हटवाकर तालाब व सरकारी जमीनों को अवैध कब्जा मुक्त कराने का आदेश पारित करने के बावजूद इस फर्जीवाड़ा एवं अवैध का कार्य संलग्न अवैध कब्जेदारो और महा भ्रष्ट कैलाश वर्मा लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही ना होने से हौसले बुलंद लेखपाल कैलाश वर्मा और कब्जेदारो द्वारा खुलेआम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व सर्वोच्च न्यायपालिका के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
कैलाश वर्मा ने शहर के लेखपाल रहते करोड़ों रुपए के स्वामी तो बन ही गए साथ ही साथ शहर के दर्जनों तालाबों और सीलिंग की जमीन के साथ साथ ग्राम समाज की जमीने भी छीन ली और भूमाफिया के हाथों में सौंप दी कब्जेदारो द्वारा इस नियम विपरीत कार्य करवाने के एवज में 6 एयर कंडीशन बतौर नजराना लेखपाल कैलाश वर्मा को दिया गया यह एसी कैलाश वर्मा ने किन-किन तक पहुंचाई यह तो वही जाने व उनका ईमान जाने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऊपर तक एसी के चलते अफसरों ने भी अपने आंख काल बंद कर लिए हैं।
उक्त तालाब को पटवाकर दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी आलीशान इमारतें खड़ी कर दी हैं यह सब मामले लेखपाल से लेकर तहसीलदार तक के संज्ञान में होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके चलते सर्वोच्च न्यायपालिका जो कि भारत में सर्वोच्च न्यायपालिका है जिनके आदेशों का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है इतना ही नहीं प्रदेश के मुखिया के सख्त फरमान तहसील प्रशासन लखीमपुर के सामने निष्प्रभावी दिखाई पढ़ रहे हैं अब देखना यह है कि आवास विकास स्थित इस तालाब से अतिक्रमण हटाया जाता है अथवा नहीं जो भविष्य के गर्भ में है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List