शहरी लोगों को जाम से नहीं मिल रही है निजात।

शहरी लोगों को जाम से नहीं मिल रही है निजात।

 

स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज। 

रेलवे के मेगा ब्लॉक की वजह से शहर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह से फिर कई इलाकों में जाम के हालात हो गए। हाईकोर्ट पानी_टंकी फ्लाईओवर, नवाब_यूसुफ_रोड और रामबाग फ्लाईओवर पर सुबह से ही भीषण जाम लगने लगा। रामबाग फ्लाईओवर पर वाहनों का दबाव एकाएक बढ़ा वाहनों की लाइन लग गई।

रेलवे के सौ दिनों के ब्लॉक की वजह से पिछले कई दिनों से आधा शहर जाम की चपेट में है। जाम इतना भीषण लग रहा है कि फ्लाईओवर, रामबाग चौराहा, जीरो_रोड बस अड्डे के रास्तों पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। बेनीगंज, हिम्मतगंज, खुल्दाबाद, नूरुल्लाह_रोड, करबला, लूकरगंज के इलाकों में भी जाम लग गया। दोपहर बाद शाम को कार्यालयों, हाईकोर्ट, कचहरी की छुट्टी होने के बाद फिर से जाम का झाम बढ़ गया। यातायात पुलिस की तैनाती तो रही, लेकिन वाहनों की लंबी कतार पर इसका असर नहीं पड़ा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक    भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक  भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा
चित्रकूट।   विकास खण्ड पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम अरछा बरेठी में प्रशासन से अनुमति लेकर पहली बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel