वीरपुर को मिला अवर निबंधन कार्यालय, अब नहीं जाना होगा 42 किमी दूर

सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध: रत्नेश सादा

वीरपुर को मिला अवर निबंधन कार्यालय, अब नहीं जाना होगा 42 किमी दूर

वीरपुर (सुपौल) -

वीरपुरवासियों की सालों पुरानी मांग पूरी हुई, जब बुधवार को अवर निबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सूबे के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने फीता काटकर इस कार्यालय की शुरुआत की। अब यहां के लोगों को जमीन रजिस्ट्री के लिए 42 किलोमीटर दूर गणपतगंज नहीं जाना पड़ेगा।

यह कार्यालय वीरपुर के पुराने अनुमंडल कार्यालय में शुरू किया गया है, जबकि इसके लिए भूमि भी आवंटित कर दी गई है। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने उद्घाटन समारोह में बताया कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वीरपुर में निबंधन कार्यालय स्थापित करने और केंद्रीय विद्यालय की बाधाएं दूर करने का वादा किया था, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही वीरपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होगी।

IMG-20250402-WA0218

पहली रजिस्ट्री हृदयनगर की निशा आचार्य और बसंतपुर के खुर्शीद आलम की हुई, जिन्हें मंत्री रत्नेश सादा ने दस्तावेज सौंपे।

वीरपुर को मिल रही बड़ी सौगातें

स्थानीय विधायक एवं पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि वीरपुर के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं की सराहना करते हुए बताया कि वीरपुर को हवाई अड्डा, केंद्रीय विद्यालय, निबंधन कार्यालय और देश का दूसरा फिजिकल मॉडलिंग रिसर्च सेंटर मिला है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

उन्होंने बताया कि भीमनगर पीएचसी को 30 बेड के अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा और इसके लिए जल्द ही शिलान्यास होगा। वहीं, ललितग्राम रेलवे स्टेशन के पास 70 एकड़ जमीन पर रेल फैक्ट्री या वाशिंग पिट खोलने की मांग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की गई है।

सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध: रत्नेश सादा

IMG-20250402-WA0216

मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार हर समुदाय के विकास के लिए काम कर रही है। वीरपुरवासियों को अब जमीन रजिस्ट्री के लिए दूर नहीं जाना होगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के लिए 33 लाख रुपये की रजिस्ट्री फीस माफ की गई और निबंधन कार्यालय खोलने की अनुमति तुरंत दी गई।

इस अवसर पर अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उमेश झा की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

इस कार्यक्रम में एसपी शेषव यादव, एडीएम राशिद कलीम अंसारी, नगर परिषद मुख्य पार्षद राधवेद्र झा, नगर पंचायत मुख्य पार्षद सुशील कुमार, जदयू नेता अमर कुमार चौधरी, एसडीएम नीरज कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel