कांग्रेसियों ने ट्रांसफार्मर लगाने और तार बदलने के लिए दिया ज्ञापन
स्वतंत्र प्रभात
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी,प्रयागराज ।
गुरुवार को राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में युवा कोंग्रेसियो ने यमुनापार की बिजली समस्या को लेकर जॉर्जटाउन कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया। जिसमे लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मर की छमता बढ़ाने,जर्ज़र तार बदलने आदि को लेकर ज्ञापन दिया।
जितेन्द्र तिवारी ने कहा की नगर निगम छेत्र होने के बाद भी पुराने ट्रांसफ़रमर चलाये जा रहे, रात में लोग परेशान हैं, अरैल, खरोकोनी, देवरख, सोधियाभीत,चाका,धनुहा, भरोहा,जामोली आदि गाँव में नये ट्रांसफार्मर लगाने और तार बदलने के लिए ज्ञापन दिया। जितेन्द्र तिवारी ने कहा की अकेले अरेल में कल रात 5 ट्रांसफार्मर जले हैं।
ज्ञापन देने वालों में जीशन अहमद,पूर्व उपाध्यक्ष प्रांजल केशरवानी, जिलाध्यक्ष NSUI आयुष मिश्रा, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सहजदुल हक़, अधिवक्ता वरुण मिश्रा,सौरभ पाण्डेय, सुल्तान शेख,विकास सिंह, शशांक शुक्ला,अभिनेश तिवारी प्रधान, सत्यम सिंह, राहुल तिवारी,विराज शुक्ला,शिवम पाण्डेय, भूमिराज सिंह, रविकांत तिवारी,फैसल सिद्दीकी, बंटू यादव,गोरेलाल,प्रज्वल आदि रहे. युवा कोंग्रेसियो ने कहा अगर जल्द सुनावाई नहीं हुई तो अनशन करेंगे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List