Bihar : खाना बनाते समय लगी आग तीन दर्जन घर हुआ राख
धनहा थाना क्षेत्र के खोतहवा ग्राम पंचायत के देवीपुर टोला की घटना
धनहा में आगजनी पर यूपी के अग्निशमन वाहन से पाया गया काबू
बगहा । ब्यूरो नसीम खान 'क्या'
पश्चिमी चंपारण बिहार के थाना धनहा क्षेत्र के खोतहवा ग्राम पंचायत के देवीपुर योगीटोला गांव में भीषण आगलगी की घटना में करीब तीन दर्जन से ज्यादा घर जलाकर राख हो गया है। वही चार बकरियों के जलने से मौत हो गई है। इस आगलगी की घटना में नगद रुपया सहित लाखों की संपत्ति जलने की अनुमान है। यूपी एवं बिहार के अग्निशमन दस्ता द्वारा मौके पर पहुँचकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग खाना बनाने के दौरान लगा है। घर में रखा सिलेंडर आग की चपेट में आ गया। आग की चपेट में आने के कारण केदार यादव के घर में रखा सिलेंडर विस्फोट कर गया। गैस सिलेंडर विस्फोट करने के कारण आग विकराल रूप धारण करते हुए अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे जनकलाल यादव, सुरेंद्र यादव, गोरखलाल यादव, उमेश यादव, केदार यादव, घुरली देवी, राजेश पासवान, रविन्द्र पासवान, सुरेश गोड़, सितन चौधरी, पप्पू साह सहित करीब तीन दर्जन घर जलकर राख हो गया। अपनी बर्वादी को देख गांव में हर तरफ चीख पुकार मची हुई है।
Comment List