बगहा : छात्र आदित्य सोनी की प्रेम प्रपंच में हुई थी नृशन्स हत्या
हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाईल फोन और आरोपियों के खून से सने कपड़े सहित दो गिरफ्तार
रिपोर्ट जी कुमार
बगहा (प.च)। बगहा पुलिस ने छात्र आदित्य सोनी हत्याकांड का महज सात दिनों मे उदभेदन कर लिया है। आपसी रंजिश व प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या। सोमवार को प्रेस कंन्फ्रेंस मे बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले का पुष्टि किया है एसपी ने बताया है की 09 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली की गंडक नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन मे जुट गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था। स्थानीय लोग से मृतक की पहचान पटखौली थाना क्षेत्र के नरवल बरवल निवासी सुनील सोनी का पुत्र आदित्य सोनी के रूप मे हुई। अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बगहा एसपी द्वारा मामले का उदभेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन किया गया। जिसमे एफ एस एल के सहयोग से हत्यारो को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। साथ हीं हत्या मे प्रयुक्त चाकू मोबाईल फोन और खून से सने अधजले कपड़े भी बरामद किये गए है। गिरफ्तार दोनों हत्याआरोपी नाबालिग है जो मृतक के दोस्त बताये जा रहे है।
एसपी ने बताया की इनके द्वारा मृतक को 8 दिसम्बर के रात्री मे फोन कर बुलाया गया था और सुनियोजित ढंग से हत्या को अंजाम दिया गया। मामले को दबाने के लिए शव को बालू के ढेर मे छिपाया गया था। दोनों गिरफ्तार को कानूनी संरक्षण मे सुधारगृह भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया की इसको स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द मामले मे सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
बाइट --- सुशांत कुमार सरोज, बगहा एसपी
Comment List