पर्यावरण दिवस पर जीवन और पर्यावरण जागरूकता के लिए साईकल रैली का आयोजन
उन्नाव पुलिस के मिशन लाइफ के तहत हुआ वृहद आयोजन
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
उत्तर प्रदेश उन्नाव पुलिस के मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत उन्नाव पुलिस द्वारा जीवन और पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु वृहद साईकल रैली का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक आफिस के सामने अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव शशि शेखर सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं स्वयं भी साईकल चलाते हुए
रैली में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। पुलिस अधीक्षक आफिस से निराला पार्क व जेल रोड होते हुए रैली का समापन पुलिस अधीक्षक आफिस परिसर में हुआ।
अनंत वर्मा को प्रथम, मोनिका को द्वितीय और अभिजीत को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने पुरस्कार वितरित करते हुए
अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के मिशन लाइफ- लाइफ स्टाइल फ़ॉर इन्वाइरनमेंट के तहत यह आयोजन किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी
नगर/लाइन आशुतोष कुमार, प्रतिसार निरीक्षक राज कुमार मिश्रा, शहर कोतवाल राजेश पाठक ने सभी प्रतिभागियों को मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
रैली का समन्वयन और संचालन परिवार परामर्श प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव व परामर्शदाता डॉ मनीष सिंह सेंगर ने किया। रैली के समापन पर सभी प्रतिभागियों के लिए पुष्टाहार वितरण परिवार कल्याण प्रकोष्ठ से सुरेखा शर्मा व संगीता वर्मा ने किया।
Comment List