मनमाने तरीके से किया गया मजीठा मेला में साईकिल स्टैंड का ठेका , प्रतिभागियों ने लगाया गंभीर आरोप
On

बाराबंकी
ब्यूरो चीफ सुधीर शर्मा
मंजीठा मेले में साईकिल स्टैंड के ठेके की नीलामी की गई और ठेके को लेकर मेला कमेटी ने एक बार फिर से सुनियोजित ढंग से अपने चहेते लोगों को साईकिल स्टैंड का ठेका दे दिया साईकिल स्टैंड के ठेके की मात्र औपचारिकता निभाई गई ठेका पहले से ही सुनियोजित ढंग से पुलिस और मेला कमेटी ने व्यक्ति विशेष को दे दिया है जिसको लेकर मेला कमेटी के कुछ लोग और स्थानीय लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। लोगो ने स्थानीय पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए दोबारा ठेका कराने की मांग की है ।
पूरा मामला बाराबंकी जनपद के सतरिख थाना क्षेत्र के मजीठा में नाग देवता मंदिर पर लगने वाले वार्षिक मेले में साईकिल स्टैंड ठेका प्रति वर्ष मेला कमेटी द्वारा ही किया जाता है और इस बार भी यह प्रक्रिया हुई लेकिन इस बार मेला कमेटी और सतरिख पुलिस ने मिलकर पहले से ही साईकिल स्टैंड का ठेका अपने चहेतों को देने के लिए निर्धारित कर रखा था इसलिए साइकिल स्टैंड का ठेका मात्र दिखावा किया गया और सुनियोजित ढंग से अपने खास व्यक्ति को पुलिस और मेला कमेटी ने मात्र ₹दोलाख में ठेका दे दिया जबकि इसकी बोली ₹चारलाख तक अन्य ठेकेदार द्वारा बोली लगाई गई थी लेकिन पुलिस और मेला कमेटी ने गुपचुप तरीके से पहले ही ठेका अपने चहेतों को दे दिया स्थानीय लोगो ने सतरिख पुलिस और मेला कमेटी पर आरोप लगाया है ।
मजीठा मेले में साईकिल स्टैंड का ठेका की सरकारी बोली डेढ़ लाख रुपए मेला कमेटी की तरफ से निर्धारित की गई थी इसको लेकर आज ठेका होना था साथ ही 12 व्यक्तियों ने इस ठेके के लिए अपना टेंडर डाला था और 10 हजार रुपए की सिक्योरिटी भी जमा की लेकिन ठेके के नाम पर सतरिख थाना प्रभारी और मेला कमेटी ने महज औपचारिकता पूरी की और ठेके की बोली चार लाख ₹ तक पहुंची थी लेकिन अपने खास व्यक्ति को मेला कमेटी और पुलिस ने सांठगांठ करके मात्रदो लाख ₹ में ही साईकिल स्टैंड का ठेका दे दिया जिसके बाद से अन्य ठेकेदारों और स्थानीय लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है लगातार सतरिख पुलिस और मेला कमेटी साइकिल स्टैंड का ठेका मनमानी कर रहे हैं वह किसी से छुपा नहीं है ठेका लेने वाले लोग बढ़-चढ़कर पैसा देने को तैयार थे लेकिन पुलिस और मेला कमेटी को कमीशन देने के लिए मना कर दिया था इसलिए सतरिख पुलिस और मेला कमेटी ने अपने चहेते व्यक्ति को ठेका देकर पल्ला झाड़ लिया जबकि ठेका निर्धारित होने से दो घंटे का समय पैसा जमा करने के लिए होता है जबकि ठेका होने के बावजूद ठेकेदार के द्वारा पैसा जमा नही किया गया
स्थानीय लोगों ने शिकायत की है इस पूरे मामले को लेकर के जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की अपील की है और पुनः दोबारा से निष्पक्ष तरीके से साइकिल स्टैंड का ठेका उठाने की मांग की है। उपरोक्त मामले को लेकर जब सतरिख कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि ठेका पट्टी से पुलिस का कोई लेना देना नहीं है यह सब मेला कमेटी के द्वारा किया गया है बोली लगाने के समय विवाद ना हो इसलिए पुलिस मौके पर गई थी
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List