ब्लू वैल स्कूल में मनायी बाल गंगाधर तिलक की जयंती

ब्लू वैल स्कूल में मनायी बाल गंगाधर तिलक की जयंती

विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो

टूण्डला- बाल गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर ब्लू वैल कॉन्वेंट स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल मैनेजर श्रीमती अनीता सिंह ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और कहा कि आजादी की लड़ाई में आजाद का महत्वपूर्ण योगदान है। वे हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के कमांडर इन चीफ थे। काकोरी काण्ड में भी उनकी अहम भूमिका थी। भगत सिंह और अन्य साथियों के साथ में लाला लाजपत राय की हत्या का बदला लेते हुए उन्होंने अंग्रेज अधिकारी को मार दिया।
 
भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी की सजा से बचाने के लिए योजना बनाते हुए अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेज सेना ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। उन्होंने उनका डटकर सामना किया। जब उनकी जेब में पिस्तौल की आखिरी गोली बाकी रह तब उसे उन्होंने स्वयं के मार मात्रभूमि पर सदैव के लिए कुर्बान हो गए।
 
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए रवि सक्सेना ने बच्चों को बताया कि बाल गंगाधर तिलक ने आजादी की लड़ाई को गति देने और भारतीयों को एकजुट करने के लिए महाराष्ट्र में शिवाजी उत्सव और गणेश उत्सव शुरू करवाया था। वो कहा करते थे कि स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूंगा। लोगों में उनकी प्रसिद्धि और मान्यया के कारण ही लोग उन्हे लोकमान्य कहा करते थे।
इस अवसर पर हर्ष प्रताप सिंह, रवि सक्सेना, कामिनी जादौन, बबिता सिंह, मनोज चौहान, पूजा ठाकुर, वंदना दुबे, नीरज उपाध्याय, संगीता सिसौदिया, शिवानी शर्मा, अपूर्व तोमर,सपना सिंह, आशी जादौन, अंजली सिंह, खुशबू सिंह, प्रतिमा सिंह आदि उपस्थति रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel