जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में माह जुलाई में शिकायतों के निस्तारण में जारी रैंकिंग में जनपद बलरामपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर
जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण के लिए कारगर रणनीति एवं गहन समीक्षा, कार्रवाई का दिखा सकारात्मक परिणाम

आमजनता ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में दिया सकारात्मक एवं उल्लेखनीय फीडबैक
संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट
स्वतंत्र प्रभात
जिलाधिकारी अरविंद सिंह के कुशल निर्देशन में आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में जनपद को स्टेट रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। शिकायतों के निस्तारण में अव्वल आने पर जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए इसी रणनीति एवं निपुणता के साथ आगे भी जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
विगत जून माह में मुख्य सचिव के विश्लेषण में शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के फीडबैक की रैंकिंग में जनपद सबसे निचले स्तर पर था। जिलाधिकारी द्वारा डेढ़ माह में रणनीति बनाकर अथक प्रयास करते हुए शिकायतों के निस्तारण की एक-एक करके गहन समीक्षा की गई। अपर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन भी किया गया, कमेटी के द्वारा प्रतिदिन विभागवार शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गई ।
जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों के निस्तारण में रुचि ना ले रहे, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में ढिलाई बरत रहे विभागों की गहन समीक्षा की गई तथा ऐसे विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की गई। शिकायतकर्ताओ के मोबाइल नंबर पर रैंडम रूप से फोन करके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का फीडबैक लिया गया। शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो इसके लिए समय-समय पर सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी कराया गया।
इन सभी विभिन्न रणनीतियों एवं अथक प्रयास तथा गहन समीक्षा का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला तथा माह जुलाई की जारी रैंकिंग में जनपद को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
आइजीआरएस पोर्टल पर आम जनता द्वारा की गई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के फीडबैक में गुणात्मक सुधार देखने को मिला है। शिकायतकर्ताओं ने शिकायतों के निस्तारण पर सकारात्मक रूप से संतुष्टि प्रदान की है।
आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में जारी की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आने में अपर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा, ईडीएम प्रतीक नरेश व अन्य सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List