कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर की समस्त जनपदों की इकाई 1 अक्टूबर को महा शंखनाद रैली में प्रतिभाग करेगी

विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो
टूण्डला-
कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ0 प्र0 के प्रान्तीय संरक्षक डा0 अजन्ट सिंह यादव ( राष्ट्रपति पुरूस्कृत) के निर्देश पर एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष राजीव यादव एंव प्रान्तीय महामंत्री अरविन्द प्रताप सिंह धनगर ने पुरानी पेंशन वहाली हेतु
अटेवा द्वारा 01 अक्टूबर 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित महाशंखनाद रैली को प्रान्तीय स्तर पर समर्थन देने का पत्र अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार "बन्धु" को अटेवा के जिला अध्यक्ष अजय यादव के माध्यम से प्रेषित किया | इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष राम विलास यादव,प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अरूण कुमार, प्रान्तीय संगठन मंत्री सुनील टैगोर, अटेवा के जिला कोषाध्यक्ष रईस अहमद, मनोज कुमार, श्याम प्रकाश, राम विलास यादव, धर्मेंद्र कुमार, प्रवेन्द्र यादव, नितिन यादव मौजूद रहे |
यह जानकारी सुनील टैगोर प्रदेश संगठन मंत्री टूण्डला फिरोजाबाद ने दी ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
2.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List