जेल में बंद गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क

बीसलपुर।
शाहजहांपुर जेल में बंद गैंगस्टर विनोद सिंह के बीसलपुर स्थित दोनों मकान, भूखंड और आठ वाहन शुक्रवार को कुर्क कर लिए गए। यह कार्रवाई शाहजहांपुर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई है।
शाहजहांपुर के थाना कांट के प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी निवासी विनोद सिंह पर शाहजहांपुर के थाना निगोही में वर्ष 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी विवेचना कांट थाना प्रभारी कर रहे हैं। शाहजहांपुर के जिलाधिकारी ने विनोद सिंह की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किया। कांट थाना प्रभारी कुर्की आदेश लेकर शुक्रवार को एसडीएम बीसलपुर सचिन राजपूत से मिले।
इसके बाद कांट थाना प्रभारी ने स्थानीय पुलिस के साथ एसडीएम की मौजूदगी में विनोद ठाकुर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी स्थित दोनों मकान, चौसरपड़िया स्थित तीन भूखंड और आठ वाहन कुर्क कर लिए है।
कुर्क वाहन उपसंभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र कुमार की सुपुर्दगी में दे दिए। थाना प्रभारी ने दोनों मकानों से घरवालों को बाहर निकालकर उनमें ताले लगा दिया। भवनों पर कुर्क संपत्ति का आदेश चस्पा कर दिया है। भूखंडों पर झंडी लगा दी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List